बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईएएस और तीन आईपीएस के हुए तबादले

लंबे समय से वाराणसी में मंडलायुक्त के रूप में तैनात आईएएस कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया है.

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईएएस और तीन आईपीएस के हुए तबादले

UP IAS-PPS Transfer: उत्तर प्रदेश में सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यहां 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. वहीं 24 पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. इतना ही नहीं कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं. आईएएस विशाल सिंह नए सूचना निदेशक बनाए गए हैं. जबकि, वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को सीएम योगी का सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा वाराणसी, बरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गंजीपुर, झांसी, महोंबा समेत कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं.

33 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

जानकारी के मुताबिक, जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें कई सीनियर आईएएस अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं. लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला किया गया है. इसके अलावा वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर और भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त बदले गए हैं. निदेशक सूचना शिशिर की भी जिम्मेदारी बदल दी गई है. 

इनकी हुई पदों में छंटनी

इतना ही नहीं आईएएस लककु वेंकटेश्वर लू के पदों में छंटनी कर दी गई है. उनसे प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद वापस लिया गया है. हालांकि, वह अन्य सभी पदों पर बने रहेंगे, उनकी जगह स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कौन बने सूडा का निदेशक?

वाराणसी के मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है, जबकि वाराणसी के डीएम एस राज लिंगम को वाराणसी का कमिश्नर बनाया गया है. ठीक ऐसे ही सीएम के विशेष सचिव रहे सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया डीएम बना दिया गया है. हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को सूडा का निदेशक बनाया गया है. वहीं हर्षिता सिंह को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, गाजीपुर की डीएम रही आर्यका अखौरी को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनाया गया है. इसके अलावा झांसी के डीएम रहे अविनाश कुमार को गाजीपुर का डीएम बनाया गया है.

इनको मिली नई जिम्मेदारी

महोबा के जिलाधिकारी रहे मृदुल चौधरी को जिलाधिकारी झांसी, गजल भारद्वाज को जिलाधिकारी महोबा, महेंद्र सिंह तंवर को जिलाधिकारी कुशीनगर, विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव मुख्यमंत्री, आलोक कुमार को जिलाधिकारी संत कबीर नगर, डॉ. उज्जवल कुमार को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन, पुलकित खरे को मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन, सूचना निदेशक रहे शिशिर को विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मद्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

कई जिलों के डीएम बदले गए 

तबादला सूची में 11 जिलों के जिलाधिकारियों को इधर-उधर किया गया है. कुछ प्रमुख नियुक्तियां इस प्रकार हैं: लखनऊ: गौरव कुमार को नगर आयुक्त बनाया गया.  

गोरखपुर: शाश्वत त्रिपुरारी नए CDO बनाए गए हैं.

बरेली: नरेंद्र शंकर पांडेय नए डीएम होंगे.  

गाजीपुर: आर्यका अखौरी को जिलाधिकारी नियुक्त किया गया.  

अभिषेक पांडेय: हापुड़ के नए डीएम होंगे.  

प्रेरणा शर्मा: सूडा (राज्य शहरी विकास प्राधिकरण) की निदेशक बनीं.