सिंधिया पिता को याद कर भावुक हुए कहा- रिश्ते बनाओ, बाकी सब यहीं धरा रह जाएगा

रतलाम:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को रतलाम में माधव रत्न सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया. अपने पिता की स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचकर सिंधिया पिताजी को यादकर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि, ''मैं दिखता जवान हूं, लेकिन मेरी आत्मा बूढ़ी हो गई है.'' उन्होंने यह भी बताया कि, ''बचपन की जिंदगी ज्यादा अच्छी थी. मैं दूसरों के घरों में भोजन करने जाता था तो टाइम का पता ही नहीं चलता था.''
रतलाम आकर यादें ताजा हो जाती हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ''मैं केंद्रीय मंत्री के रूप में नहीं बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में आज यहां कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा हूं. यहां पहुंच कर मेरे पूज्य पिताजी से जुड़ी यादें ताजा हो जाती हैं.'' प्रेस से चर्चा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''मैं घोषणा में विश्वास नहीं रखता मैं काम करने में विश्वास रखता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में हम बेहतर कार्य कर रहे हैं.''
नृत्य कर रहे आदिवासी कलाकारों का बढ़ाया हौसला
रतलाम आगमन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत पारंपरिक आदिवासी नृत्य से किया गया. चिलचिलाती धूप में नृत्य कर रहे कलाकारों के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ताल मिलाई और ताली बजाकर आदिवासी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एक निजी स्कूल के कार्यक्रम और माधव रत्न सम्मान समारोह में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे.
राजनीतिज्ञ बहुत मिलते हैं जनसेवक कम
उन्होंने कहा कि, ''उनका मन आज भावुक है. अपने पिता स्व माधवराव सिंधिया को याद करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञ बहुत मिलते हैं लेकिन जनसेवक कम मिलते है. मेरे पिता कहा करते थे की राजनीती का कोई लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि सेवा ही लक्ष्य होना चाहिए.'' रतलाम में बिताए हुए बचपन के दिनों को याद करते हुए सिंधिया ने कहा कि, ''जब कभी हम घर में बैठकर बात करते थे तब किसी न किसी संदर्भ मे रतलाम का नाम जरुर आता था.''
नेशनल हेराल्ड मामले पर बोले सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, "वह आज किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं आए हैं.'' नेशनल हेराल्ड मामले में रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार से संबंधित सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ''यह मामला न्यायालय में चल रहा है और जो वास्तविकता है वह सबके सामने लाई जाएगी. जो गलत कार्य किया उसमें कार्यवाही होगी ही.''