दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोप बोले ,भाजपा नेताओं का ISI से संबंध, जारी की 10 नामों की सूची

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेताओं पर आईएसआई एजेंट होने का आरोप लगाते हुए 10 नामों की लिस्ट जारी की. अब बीजेपी ने पलटवार करते हुए दिग्विजय पर सनसनीखेज बयान देने का आरोप लगाया.

दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोप बोले ,भाजपा नेताओं का ISI से संबंध, जारी की 10 नामों की सूची

भोपाल. वक्फ बिल पर जारी सियासत के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर काफी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी नेताओं के नाम है. दिग्विजय सिंह ने उन्हें आईएसआई का एजेंट बताया है.उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसे 10 भाजपा नेताओं के नाम की लिस्ट जारी कर उन्हें आईएसआई का एजेंट बताया है. दिग्विजय ने भाजपा और आरएसएस को पोस्ट में टैग करते हुए लिखा ‘भाजपा, भाजपा युवा मोर्चा और आरएसएस से सवाल किया- आप इन्हें क्या कहेंगे?’

दिग्विजय सिंह ने ‘X’ पर लिखा

NAMES OF BJP WORKERS WORKING AS ISI AGENTS

1- Balram Singh Chief ( Satna ) Bajrang Dal2- Manish Gandhi ( Bhopal )3- Trilok Singh. ( Bhopal )4- Dhruv Saxena. ( Bhopal ) IT Cell BJP Bhopal5- Mohit Agarwal. ( Bhopal )6- Mohan Bharti. ( Jabalpur )7- Sandeep Gupta. ( Jabalpur )8- Kush Pandit. ( Dehradun )9- Jitendr Thakur ( Gwalior BJP parshad Vandana Thakur ke pati ka bhai )10- Ritesh Khullar

बीजेपी ने किया पलटवार

दिग्विजय सिंह के पोस्ट के बाद सियासत गरमा गई है. भाजपा नेताओं को ISI एजेंट बताने वाले पोस्ट पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह सेंशनल बयानों से खुद को सुर्खियों में रखते हैं. उन्होंने हमेशा सनातन का अपमान किया, भगवा आतंकवाद कहा है. अफजल को गुरु बोला, जाकिर नाइक को गले लगाया. सेना का अपमान करते हैं, पाकिस्तान की तारीफ करते हैं. देश को तोड़ने वाले बयान देते हैं. दिग्विजय सिंह बिना तथ्य के आरोप लगाते हैं. दिग्विजय सिंह सुर्खियों में आ सकते हैं, लेकिन विचार को बदनाम नहीं कर सकते. दिग्विजय सिंह के पोस्टर जनता ने लगाए, हमने नहीं. उन्हें अपनी कद और उम्र का ध्यान रखना चाहिए.

दिग्विजय सिंह बिना पुख्ता जानकारी के कभी बयान नहीं देते- कांग्रेस

दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह बिना पुख्ता जानकारी के कभी बयान नहीं देते. ध्रुव सक्सेना का मामला सभी जानते हैं, इन लोगों को दोषी माना गया. उन्होंने जो नाम उजागर किए वो ठोस हैं. भाजपा-आरएसएस जवाब दें. अमित शाह आ रहे हैं वो गृहमंत्री हैं, देश से जुड़ा हुआ मामला है. उन्हें बोलना चाहिए. गुना हो या प्रदेश का कोई भी हिस्सा हो, सरकार पहले से व्यवस्था क्यों नहीं कर पाती. जांच होनी चाहिए, दोषियों पर कार्रवाई हो.