CM मोहन यादव ने खरगे से जीतू पटवारी को हटाने की मांग की, कहा – पहले लाडली बहनों को बोरे में बंद करने की बात, अब शराबी बताया; कांग्रेस पर हमला
महिलाओं के शराब सेवन को लेकर जीतू पटवारी ने विवादित बयान दिया है। इसपर बीजेपी ने भी हमलावर रुख अपनाते हुए जवाब दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
 
                                सीएम यादव ने कहा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लाड़ली बहनों को शराबी बताना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान पर बीजेपी और सीएम मोहन यादव हमलावर हैं। आपको बता दें पटवारी ने मीडिया के सामने कहा था पूरे देश में मध्यप्रदेश की महिलाएं सबसे अधिक शराब पीती हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए पटवारी ने आगे कहा यह समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने एमपी के हालात कर दिए हैं। देश में शराब का सबसे ज्यादा खपत कहीं हैं तो मध्य प्रदेश में है। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए सीएम मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, ये बहनों का अपमान है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से माफी मांगने की भी मांग की है।
एमपी सीएम ने कहा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लाड़ली बहनों को शराबी बताना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बहनों का ये अपमान मध्य प्रदेश बर्दाश्त नहीं करेगा। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात को बड़ी बेर्शमी के साथ बताया कि प्रदेश की बहनें सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। ये एक तरह से उनकी छोटी मानसिकता है। सीएम यादव बोले कि कुछ दिन पहले उनके ही कांग्रेस नेता ने कहा था कि लाडली बहनों को बोरे में बंद कर देंगे। हरतालिका तीज के पावन पर्व के दिन बहनों का यह अपमान हमारी सरकार और पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
सीएम डॉ. मोहन यादव ने पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, मप्र सरकार लाडली बहनों के लिए निरंतर काम कर रही है। 50 प्रतिशत आबादी के लिए पूर्ववर्ती सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी चलाई गई थीं। प्रधानमंत्री मोदी तो 33 प्रतिशत अलग से आरक्षण देकर लोकसभा विधानसभा में भी जोड़ रहे हैं। सीएम यादव ने कहा- कांग्रेस की सरकार ने न कभी आरक्षण दिया। न कभी बहनों को तवज्जो दी। न कभी लाडली लक्ष्मी से लेकर लाडली बहना जैसी कोई योजना चलाई। कांग्रेस अध्यक्ष ने बहनों को शराबी कहकर सारी बहनों यानि आधी आबादी का अपमान किया है। पटवारी के बयान को सीएम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए।
जीतू पटवारी ने क्या कहा था?
जीतू पटवारी ने कहा था कि, 'पूरे देश में मध्यप्रदेश की महिलाएं सबसे अधिक शराब पीती हैं। यह समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने एमपी के हालात कर दिए हैं। देश में शराब का सबसे ज्यादा खपत कहीं हैं तो मध्य प्रदेश में है।'
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            