आर एस एस से सम्बद्ध कर्मचारियों को एसआईआर में शामिल नहीं करने की मांग : सीईओ को ज्ञापन
दलों ने आरोप लगाया कि RSS से जुड़ी प्रवृत्तियाँ अल्पसंख्यकों और दलितों के प्रति पक्षपाती हैं तथा सुपात्र मतदाताओं को मतदान से वंचित किया जा सकता है। उन्होंने सभी योग्य मतदाताओं के अधिकार की रक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि हर योग्य मतदाता के मतदान अधिकार की रक्षा की जाएगी
आरएसएस से जुड़े कर्मचारियों पर निष्पक्षता पर सवाल
भोपाल । वामपंथी ,धर्म निरपेक्ष राजनीतिक दलों ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण ( एस आई आर ) की प्रक्रिया से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से सम्बद्ध कर्मचारियों को दूर रखने की मांग की है। इन राजनीतिक दलों ने इस संबंध में 7 नवम्बर 2025 को मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव झा से उनके कार्यालय में भेंट कर तत्संबंधी ज्ञापन दिया।
उक्त ज्ञापन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अल्प संख्यकों और दलितों के प्रति दुर्भावना की प्रवृत्तियों का उल्लेख करते हुए सुपात्र मतदाताओं को मतदान के अधिकार से वंचित करने की आशंका व्यक्त की गई है। इसके साथ ही विभिन्न मांगों के तहत प्रत्येक सुपात्र मतदाता के मतदान के अधिकार की रक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव झा ने राजनीतिक दलों के संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल को प्रत्येक सुपात्र मतदाता के मतदान के अधिकार की रक्षा करने का वादा किया।
इस संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड जसविंदर सिंह,लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राज्य सचिव श्री अजय श्रीवास्तव, सीपीएम के नेता कॉमरेड तेज कुमार तिग्गा,कॉमरेड दीपक पासवान शामिल हुए।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस