नीमच में खाकी का खौफनाक चेहरा, नशे में धुत एएसआई ने रौंदीं बाइकें, एक मौत, कार बना रखी थी 'मयखाना'

नीमच के भरभड़िया गांव की घाटी के पास, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर था। एएसआई मनोज यादव की क्षतिग्रस्त कार क्रमांक सड़क किनारे पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि एएसआई बुरी तरह से शराब के नशे में था और ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।

नीमच में खाकी का खौफनाक चेहरा, नशे में धुत एएसआई ने रौंदीं बाइकें, एक मौत, कार बना रखी थी 'मयखाना'

 अजय राज केवट माही

 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

भरभड़िया घाटी पर कोहराम: 2 बच्चों सहित चार घायल, कार में मिली शराब की बोतल और ग्लास

नीमच। जावद थाने में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक की घिनौनी करतूत ने समूचे पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है। शुक्रवार रात करीब 8 बजे, नशे में धुत्त एएसआई मनोज यादव ने अपनी अनियंत्रित कार से एक के बाद एक कई बाइक सवारों को रौंद डाला। इस भयावह हादसे में ज्ञानोदय आईटीआई कॉलेज के शिक्षक दशरथ पिता शंभूसिंह निवासी जवाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

एएसआई यादव की कार से आ रही थी शराब की बदबू

दुर्घटना स्थल, नीमच के भरभड़िया गांव की घाटी के पास, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर था। एएसआई मनोज यादव की क्षतिग्रस्त कार क्रमांक सड़क किनारे पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि एएसआई बुरी तरह से शराब के नशे में था और ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।

कार बनी थी 'बार'

पुलिसकर्मी की कार की तलाशी लेने पर अंदर से शराब की बोतल और एक खाली ग्लास बरामद हुआ, जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि एएसआई ड्यूटी के दौरान ही वाहन को 'मयखाना' बनाए हुए था।

तेज रफ्तार और लापरवाही

एएसआई की तेज रफ्तार और लापरवाही का शिकार हुए बाइक सवारों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस महकमे में हड़कंप

घटना के बाद स्थानीय लोगों जबरदस्त हंगामा किया। उनका गुस्सा इस बात को लेकर था कि जिस खाकी पर उन्हें सुरक्षा का भरोसा होना चाहिए, उसी वर्दी वाले ने उनकी खुशियां छीन लीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया।

रक्षक बना भक्षक

यह घटना दर्शाती है कि नशे में धुत होकर वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है, और जब यह कृत्य कानून के रखवाले द्वारा किया जाता है, तो यह विश्वास और कानून-व्यवस्था दोनों के लिए एक बड़ा सवाल होता है। शुक्रवार रात की दिल दहला देने वाली घटना में एक रक्षक ही शराब के नशे में धुत होकर भक्षक बनता दिखाई दिया, जिस वजह से एक व्यक्ति की मौके पर जान चली गई वही 4 लोगों को अस्पताल भर्ती कराना पड़ा।