PLI योजना: कपड़ा उद्योग के लिए सुनहरा मौका :  चम्पालाल बोथरा, टेक्सटाइल एवं गारमेंट कमिटी (CAIT)

चम्पालाल बोथरा: PLI योजना से कपड़ा उद्योग को मिलेगी नई उड़ान, 31 अगस्त 2025 तक आवेदन का अवसर

PLI योजना: कपड़ा उद्योग के लिए सुनहरा मौका :  चम्पालाल बोथरा, टेक्सटाइल एवं गारमेंट कमिटी (CAIT)

आवेदन आधिकारिक पोर्टल पर किए जा सकते हैं।

कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की टेक्सटाइल एवं गारमेंट कमिटी ने कपड़ा उद्योग से जुड़े सभी उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। भारत सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना - विंडो 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। यह उन सभी उद्यमियों के लिए एक शानदार अवसर है जो अपने व्यवसाय को नई ऊँचाइयों पर ले जाना चाहते हैं*।आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 है।
CAIT की टेक्सटाइल एवं गारमेंट कमिटी के राष्ट्रीय चेयरमैन, चम्पालाल बोथरा ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य मैन-मेड फाइबर (MMF) अपैरल, MMF फैब्रिक, और टेक्निकल टेक्सटाइल के उत्पादन को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत, पात्र निवेशकों को आकर्षक प्रोत्साहन और सब्सिडी दी जाएगी, जिससे उनकी उत्पादन लागत कम होगी और उनकी प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ेगी*।
*उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना में न्यूनतम ₹100 करोड़ का निवेश करने पर पात्र इकाइयों को ₹40 करोड़ तक की सब्सिडी (40% तक) मिल सकती है। यह अवसर घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों के लिए नए प्रोजेक्ट शुरू करने या मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए बहुत फायदेमंद है*।
बोथरा ने कपड़ा उद्योग के इच्छुक सदस्यों से इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि व्यापारी ग्लोबलाइजेशन और सरकार की 100% FDI नीति को देखते हुए जॉइंट वेंचर भागीदारी के माध्यम से अपने ब्रांड के गारमेंट बनाकर बाजार में अपनी जगह बना सकते हैं*।
*सभी इच्छुक उद्यमी आवेदन और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल https://pli.texmin.gov.in/ पर जा सकते हैं।