कांग्रेस नेताओं की ऑडियो क्लिप वायरल :पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को कहे अपशब्द से मचा बवाल! कहा- ‘किसी के बाप के नौकर हैं क्या
मंगलवार को वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप ने कांग्रेस की राजनीति में भूचाल ला दिया है। ऑडियो रिकार्डिंग शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और पूर्व शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्डा के बीच फोन पर हुई बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं। बैठक को लेकर प्रश्न से बात शुरू होती है जो बाद में इंदौर में सीतलामाता बाजार में दिग्विजय सिंह के आने तक जाती है।
इंदौर में कांग्रेस के दो नेताओं के बीच बातचीत का एक ऑडियो लीक हुआ है। इनमें से एक आवाज शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा तो दूसरी आवाज शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे की बताई जा रही है। चड्ढा और चौकसे की इस कथित बातचीत के सेंटर में पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह हैं।
इंदौर में कांग्रेस नेताओं के बीच एक विवादित ऑडियो लीक हुआ है, जिसमें दिग्विजय सिंह पर अभद्र टिप्पणी की गई है। इस ऑडियो में कांग्रेस नेता चौकसे ने दिग्विजय सिंह को अपशब्द कहे, और यहां तक कि यह भी कहा, “हम क्या किसी के बाप के नौकर हैं।” इस पर सुरजीत चड्ढा ने दिग्विजय को ‘पिता तुल्य’ बताते हुए समझाने की कोशिश की।
चिंटू चौकसे की गिनती भी दिग्विजय सिंह समर्थकों में होती है, लेकिन शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उनके और सिंह के बीच दूरी बढ़ गई है। सिंह जब इंदौर में आते हैं कई बार चौकसे उनके साथ नजर नहीं आते है। पिछले माह सिंह इंदौर आए थे तो वे दुकानों से निकाले गए मुस्लिम कर्मचारियों के समर्थन में सराफा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। इसकी जानकारी चौकसे को समय पर नहीं मिली। इस बात को उन्होंने कांग्रेस की बैठक में भी उठाया था। चौकसे और सुरजीत के बीच हुई बातचीत के बीच इस बैठक को लेकर भी चर्चा हुई थी।
यह बात हुई चौकसे और सुरजीत के बीच
सुरजीत- दिग्विजय बड़े नेता हैं। उनका बहुत बड़ा कद है। उन्होंने ही कहा था कि उन लोगों को रोजगार छिन रहा है। उनकी मदद करना चाहिए।
चौकसे- हम भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जीतू पटवारी जी कमिश्नर से इस मामले में मिले।
सुरजीत- चिंटू दौरे में तुम गए या नहीं गए, ये अलग विषय है, लेकिन तुमको मिटिंग में दौरे की बात नहीं बोलना चाहिए थी।
चौकसे- उन्होंने यह कैसे बोल दिया कि चिंटू तुम मत आना, उनके बाप के नौकर हैं क्या अपन।
सुरजीत-ये तुम गलत बात कर रहे हो, गलत भाषा का इस्तेमाल मत करो,वो पिता तुल्य हैं।
चौकसे- पिता तुल्य हैं तो क्या सार्वजनिक रुप से अपमान करेंगे। क्या वे अपने बेटे जयवर्धन को सार्वजनिक रुप से डांटते हैं क्या। राजू भदौरिया किसी की नौकरी कर रहा है क्या, जो हमारे खिलाफ बोलेगा (फिर गालियां दी) फिर वो चाहे कोई भी हो।
सुरजीत- चलो अब क्या बोल सकते हैं, तुम्हारी भाषा इस तरह की है तो क्या बोले। कमजोर तो कोई भी नहीं है।
पूरी बातचीत सुनने पर ये साफ समझ आता है कि इंदौर कांग्रेस में जो गुटीय राजनीति है, वो अब सतह पर आ चुकी है।इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा विधायक ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने हो सकता है इंदौर को अलग स्टेट घोषित कर दिया हो। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के बारे में आपे में रहकर बात करने की बात कही है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने PCC चीफ पर कसा तंज
दिग्विजय सिंह को लेकर इंदौर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के बीच वायरल ऑडियो पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की परंपरा का वो निर्वहन कर रहे हैं। जीतू पटवारी ने हो सकता है इंदौर को अलग स्टेट घोषित कर दिया हो। कांग्रेस में परम्परा रही है एक दूसरे को गाली देने की,नीचा दिखाने की,कपड़े फाड़ने की। हम कांग्रेस के काम में बाधा क्यों खड़ी करें? एक पूर्व जिला अध्यक्ष एक वर्तमान जिला अध्यक्ष सत्संग कर रहे हैं। अपने नेता की अच्छाई बुराई बता रहे हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है। दिग्विजय सिंह सीनियर नेता है उनका इतना अपमान न किया जाए।जीतू पटवारी जो योजना बना रहे हैं दिग्विजय सिंह के अपमान की वह ठीक नहीं है।’
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने की निंदा
इंदौर कांग्रेस की नूरा कुश्ती पर सियासी बयानबाजी की पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘दिग्विजय सिंह को लेकर अगर कोई कुछ कह रहा है तो उसको अपने आपे में रहना चाहिए। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। अगर कोई किसी नेता को लेकर आपत्तिजनक बात कर रहा है तो मुझे उम्मीद है कि जीतू पटवारी और राजेंद्र सिंह इस पर एक्शन लेंगे। मुझे उम्मीद है कि जीतू पटवारी और राजेंद्र सिंह ने इसमें संज्ञान लिया होगा और उचित कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस में आपसी लड़ाई का कल्चर नहीं। बीजेपी के अंदर गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह के बीच किस तरह की बयानबाजी हो रही सबको दिख रहा है।’
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस