राहुल गांधी ने फोड़ा हाईड्रोजन बम : हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी, बिहार में भी यही होगा..

राहुल गांधी ने हाल के महीनों में कई बार निर्वाचन आयोग और भाजपा पर 'वोट चोरी' के आरोप लगाए हैं। सितंबर में महादेवपुरा (बेंगलुरु) से जुड़े एक मामले में उन्होंने दावा किया था कि मतदाता सूचियों में फर्जी नामों की भरमार है।

राहुल गांधी ने फोड़ा हाईड्रोजन बम : हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी, बिहार में भी यही होगा..

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में वोटर वेरिफिकेशन मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने स्क्रीन पर प्रजेंटेशन देते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 25 लाख वोटों की चोरी हुई।

Rahul Gandhi H Files: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव आयोग पर तीखे सवाल दागे हैं. इस बार उनके निशाने पर हरियाणा चुनाव रहा. उन्होंने इसे H-फाइल्स का नाम दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही गुरु नानकदेव को याद किया. उन्होंने कहा कि ये किसी एक विधानसभा क्षेत्र को लेकर नहीं है. आरोप लगाया कि हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि पोस्टल बैलट और एक्चुअल वोट का मिजाज अलग रहा. उन्होंने एक तस्वीर को दिखाते हुए कहा कि इस तस्वीर का यूज कई आईडी में हुआ है. नाम बदलकर हुआ है. आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने ये सभी वोट डाले हैं. इस फोटो के साथ अलग-अलग नाम से 22 जगह वोटिंग का आरोप लगा राहुल गांधी ने कहा कि इस युवती ने कहीं सीमा, कहीं सरस्वती नाम से 22 वोट डाले.

'हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुई'

असल में दिल्ली में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुई है. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'H फाइल्स' नाम का बकायदा एक प्रजेंटेशन जारी किया. साथ ही हरियाणा समेत कई राज्यों में वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ियां हुईं. राहुल ने दावा किया कि एग्जिट पोल में कांग्रेस की बढ़त थी लेकिन नतीजे पलट गए.

ब्राजीलियन महिला का फोटो यूज किया गया

इसी बीच राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक लड़की की तस्वीर दिखाई गई. उसका एक स्कैनर भी साथ दिया. इस फोटो के साथ अलग-अलग नाम से 22 जगह उसका बदला नाम भी दिखाया. राहुल ने कहा कि इस युवती ने कहीं सीमा, कहीं सरस्वती नाम से 22 वोट डाले. राहुल गांधी ने यह भी बताया कि ये ब्राजीलियन महिला है. उसका फोटो यूज किया गया है. ये हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी. 

पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी का आरोप

राहुल ने आरोप दोहराया कि हरियाणा में पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुई. उन्होंने कैटेगरी वाइज आंकड़े भी बताए और कहा कि 5 लाख 21 हजार से ज्यादा नकली वोटर मिले. उन्होंने एक और फैक्ट देते हुए कहा कि हरियाणा में कुल मिलाकर दो करोड़ वोटर हैं. 25 लाख वोट चोरी का मतलब है कि हर आठ में से एक वोटर फेक था. इसकी वजह से कांग्रेस हारी. फिलहाल अब देखना है कि इस पर हरियाणा बीजेपी का क्या रिएक्शन आता है.