एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत नवजातों के अभिभावकों को मिला ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट
जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि “यह पौधा केवल एक पेड़ नहीं, बल्कि आपके बच्चे के जन्म की स्मृति का प्रतीक है। जिस तरह आप अपने बच्चे की देखभाल करेंगे, उसी तरह इस पौधे को भी प्रेम, देखभाल और संरक्षण दें।

अभिभावकों को उनके नवजात शिशुओं के नाम एक ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, जिसमें पौधे का नाम, उपर्युक्त स्थान पर रोपण आव्हान किया।जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि जनपद में ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व एक पेड़ 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025 तक हाल ही जन्मे बच्चों के अभिभावकों को वितरित किए जाएंगे।
उरई । जनपद में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशुओं के अभिभावकों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट वितरित किए और एक-एक पौधा भेंट स्वरूप दिया।
जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि “यह पौधा केवल एक पेड़ नहीं, बल्कि आपके बच्चे के जन्म की स्मृति का प्रतीक है। जिस तरह आप अपने बच्चे की देखभाल करेंगे, उसी तरह इस पौधे को भी प्रेम, देखभाल और संरक्षण दें। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होगा, यह पेड़ भी बड़ा होगा और एक दिन फल देगा, छांव देगा, और जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी।अभिभावकों को उनके नवजात शिशुओं के नाम एक ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, जिसमें पौधे का नाम, उपर्युक्त स्थान पर रोपण आव्हान किया।जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि जनपद में ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व एक पेड़ 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025 तक हाल ही जन्मे बच्चों के अभिभावकों को वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, पर्यावरण विभाग के अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ एवं नवजातों के परिजन उपस्थित रहे।