मुख्यमंत्री मोहन यादव से युवक ने की सुरक्षा की अपील,बोला मेरी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं :नहीं तो हो जाएगा मेरठ जैसा कांड

ग्वालियर के अमित कुमार सेन अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड से जान का खतरा महसूस कर रहा है. उसका आरोप है कि पत्नी के कई बॉयफ्रेंड हैं और वह एक के साथ लिव-इन में रह रही है. अमित ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने पर वह CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गए और मदद की गुहार लगाई.

मुख्यमंत्री मोहन यादव से युवक ने की सुरक्षा की अपील,बोला मेरी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं :नहीं तो हो जाएगा मेरठ जैसा कांड

Gwalior Crime News-मध्यप्रेदश के ग्वालियर में एक शख्स अपनी ही पत्नी से जान का खतरा बताते हुए धरने पर बैठ गया. शख्स ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उसने सीएम से न्याय की गुहार लगाई है. धरने पर बैठे शख्स ने युवक एक कागज भी दिखा रहा था, जिस पर लिखा था कि मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी को सजा दिलाओ

युवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसके चार बॉयफ्रेंड हैं. 

क्या है मामला

युवक का नाम अमित कुमार सेन है, वह ग्वालियर के जनकपुरी इलाके का रहने वाला है. युवक का कहना है कि उसकी पत्नी के चार बॉयफ्रेंड हैं. अभी वह किसी राहुल बाथम नाम के व्यक्ति के साथ लिव इन में रह रही है. उसने कहा कि उसकी पत्नी मेरठ जैसे हत्याकांड की तरह उसकी हत्या करवा सकती है. 

पत्नी करवा सकती है हत्या

अमित ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी है. छोटा बेटा भी पत्नी अपने साथ ले गई है. उसने आशंका जताई है कि मेरठ के नीले ड्रम हत्याकांड की तरह की उसकी भी हत्या करवाई जा सकती है. क्योंकि पत्नी का प्रेमी उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. 

सीएम से लगाई न्याय की गुहार 

अमित का कहना है कि उसने कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. उसका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक वह फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठा रहेगा और सुरक्षा की मांग करेगा. 

पुलिस बोली-नहीं मिली शिकायत 

इस मामले को लेकर जनकगंज थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है, यदि शिकायत पहले दर्ज कराई गई है तो उसकी जांच की जाएगी. इस मामले पर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.