चुपके से हिंदू लड़की से दूसरी शादी करने जा रहा था मुस्लिम युवक, पहली बीवी बोली- 3 बच्चे हैं और तलाक भी नहीं दिया

पन्ना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों के मुस्लिम पिता ने एक हिंदू युवती के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए आवेदन दिया है। विवाह पंजीयन कार्यालय में इसका इश्तिहार प्रकाशित होने पर मामला उजागर हो गया। जानकारी लगने पर युवक की पहली बीवी आपत्ति दर्ज करवाई है। वहीं, दोनों समुदायों के लोग युवक और युवती को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक-13 में रहने वाले अफाक खान (35) और लक्ष्मी रैकवार (25) ने कोर्ट मैरिज के लिए विवाह पंजीयन कार्यालय में आवेदन दिया था, जिसका इश्तिहार पन्ना कोर्ट परिसर में लगाया गया। दोनों के अलग-अलग धर्म से होने के कारण इस शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर फैल गई। अफाक की पत्नी शहनाज को इसकी जानकारी लगी तो उसने आपत्ति दर्ज करा दी।
शहनाज ने बताया कि 19 नवंबर 2011 को खजुराहो में उसकी शादी अफाक के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं, उनका बड़ा बेटा 13 साल का शेख अहमद है और दूसरा बेटा 10 और सबसे छोटा 3 साल का है। पूरा परिवार वर्तमान में वार्ड नंबर 13 स्थित अफाक के मकान में साथ रहता है। शहनाज ने कहा कि न तो उसका अफाक के साथ तलाक हुआ है और न ही किसी काजी ने निकाह को समाप्त किया गया है। ऐसे में उसका दूसरी शादी करना कानून और शरियत दोनों के खिलाफ है। शहनाज ने अफाक और लक्ष्मी का विवाह पंजीयन को निरस्त करने की मांग की है।
इधर, मामले की जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। मुस्लिम और युवती के समाज के लोग इस विवाह को अस्वीकार्य बता रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने इसे शरीयत के खिलाफ बताया है। वहीं, युवती के समाज के अध्यक्ष ने भी इसे गलत ठहराया है। उन्होंने दोनों को सामाजिक मर्यादाओं का पालन करने की सलाह दी है।
युवती बोली- लोगों ने किया बदनाम
वहीं, युवती लक्ष्मी ने कहा कि समाज और लोगों द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। अफाक उसके साथ काम करता था, जिससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। लेकिन, लोगों के तानों और सामाजिक दबाव से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।