सांसद के आवास पर हुए हमले की गहराई से जांच हो साथ राज्यसभा सांसद की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाय ।

सांसद के आवास पर हुए हमले की गहराई से जांच हो साथ राज्यसभा सांसद की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाय ।

उरई । विगत दिनों राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर करनी सेना द्वारा तोड़फोड़ करने तथा उनकी सुरक्षा पुख्ता हो इस संबंध में सपा की बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा गया जिसमें सपा के राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में मेवाड़ के राजा संग्राम सिंह उर्फ राणा सांगा पर दिए विवादित बयान के विरोध में करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने 26 मार्च को उनके आगरा स्थित आवास पर तोड़फोड़ कर दी जिसमें आधा दर्जन गाड़ियों को भी तोड़ दिया गया जबकि पुलिस वहां मौजूद थी । जबकि सांसद ने बयान देने के बाद अपनी भूल को सुधार करने के लिए उन्होंने कहा था कि मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बिल्कुल नहीं यदि किसी को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए हम माफी चाहते है उसके बाबजूद करनी सेना के कार्यकर्ता हिंसक हो गए और उन्होंने सांसद के मकान में तोड़फोड़ कर लाखों का नुकसान कर दिया हालांकि पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया लेकिन संख्या अधिक होने के कारण भीड़ को पुलिस रोकने में नाकाम रही । वहीं दूसरी घटना हाजीपुर जालौन की है जहां कुछ अराजकतत्वों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया उनको भी अभी तक पुलिस खोजने में नाकाम रही प्रदेश में बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया । जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय,पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत,महेंद्र प्रताप यादव जिलाध्यक्ष,समाजवादी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव,वेद प्रकाश,सुरेन्द्र बजरिया,बीरेंद्र यादव,कपिल गुमावली,आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद थे ।