वित्तीय वर्ष समापन पर 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक और कोषागार

जनपद जालौन, वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन को ध्यान में रखते हुए शासन ने 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को सरकारी लेन-देन करने वाली सभी बैंक शाखाओं और कोषागारों को कार्य दिवस की तरह खोलने के निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय वित्तीय वर्ष की समाप्ति से जुड़े महत्वपूर्ण लेन-देन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित बैंक और कोषागार सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करेंगे ताकि सरकारी एवं अन्य आवश्यक वित्तीय लेन-देन प्रभावित न हों। इस निर्णय से सरकारी विभागों, व्यापारियों और आम नागरिकों को अपने वित्तीय वर्ष से जुड़े अंतिम समय के कार्यों को पूरा करने में सुविधा मिलेगी। बैंक और कोषागार से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।