एसडीएम ने महिलाओं को धमकाया - एफआईआर करा देंगे: महिलाएं बोलीं- ले चलो वहां पानी तो मिलेगा
मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पीने के पानी की मांग कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां रविवार को शहर की बाहेती कॉलोनी की कुछ महिला और पुरुषों ने क्षेत्र में पानी नहीं आने को लेकर चक्का जाम किया था। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने एफआईआर की धमकी दी थी। हालांकि देर शाम एसडीएम ने अपनी सफाई में केवल समझाईश के तौर पर ऐसा कहना बताया था, जबकि सोमवार को जारी पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कॉलोनी के 8 से अधिक लोगों सहित मौके पर पहुंचे निगम के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेताओं पर भी मामला दर्ज किया गया है।
खंडवा शहर के कई क्षेत्रों में इस समय भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। यहां पानी सप्लाई करने वाली विश्वा कम्पनी की पाइपलाइन आए दिन फूट रही है। इसके चलते शहर में पेयजल वितरण की व्यवस्था ठप हो रही है। ऐसे में इस गर्मी में पीने के पानी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इसके चलते ये गुस्साए लोग पानी के लिए सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। रविवार को भी शहर के एसएन कॉलेज के पीछे स्थित बाहेती कॉलोनी के रहवासियों ने पीने के पानी की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर आकर चक्का जाम करने की कोशिश की थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाईश दी थी। हालांकि इस दौरान वहां पहुंचे खंडवा एसडीएम बजरंग सिंह बहादुर की स्थानीय महिलाओं से बहस भी हुई थी। जिसमें एसडीएम ने उन्हें एफआईआर करने की धमकी दी थी। जिसका एक वीडियो भी जमकर शहर में वायरल हुआ था। हालांकि इसके बाद देर शाम एसडीएम ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने केवल समझाईश के तौर पर ही ऐसा कहा था। उनका कार्रवाई का कोई इरादा नहीं था।
वहीं, सोमवार सुबह जारी पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पीने के पानी के लिए प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं सहित वहां पहुंचे निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक उर्फ मल्लू राठौर एवं कांग्रेस नेता अर्श पाठक पर भी मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने सिविल लाइन निवासी निगम इंजीनियर की शिकायत पर दोपहर में ही आठ से अधिक लोगों पर बीएनएस की धारा 223 के अंतर्गत कार्रवाई की है। जिसमें बाहेती कॉलोनी की तीन महिलाओं समेत 8 नामजद एवं अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस रिपोर्ट में लिखा गया गया है कि आरोपीगण द्वारा एसएन कॉलेज के पीछे बाहेती कालोनी के तिराहे पर खंडवा जसवाडी रोड पर रोड रोककर चक्का जाम कर उत्पात मचाने तथा जिला दण्डाधिकारी महोदय के आदेश का उल्लंघन किया गया है। वहीं इस कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष मल्लू राठौर ने इसे अन्याय बताते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं वे स्वयं तो वहां प्रशासन के अधिकारियों और आम लोगों के बीच हो रही तकरार को सुलझाने और समझाइश देकर मामला शांत कराने गए थे। ऐसे में आम लोगों सहित उन पर मुकदमा दर्ज करना अन्याय है।