राज्य में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस,आयुक्त भू अभिलेख ने आज 509 पटवारियों के जिले बदले

मध्यप्रदेश में पटवारियों के थोकबंद तबादले हुए हैं। शासन द्वारा आदेश जारी हो चुका है। अभिषेक साहू को जबलपुर से नरसिंहपुर भेजा गया गया है। आइए जानें किसे कहाँ पदस्थ किया गया है?

राज्य में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस,आयुक्त भू अभिलेख ने आज 509 पटवारियों के जिले बदले

14 जून शनिवार को मोहन यादव यादव की सरकार बड़े पैमाने पर पटवारियों का स्थानंतरण किया

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले की डेडलाइन को अब तीन दिन बचे हैं और अब इस बार डेट बढ़ने के कोई चांस नहीं हैं। इसलिए जिन विभागों में तबादला आदेश जारी नहीं हुए हैं। वहां के विभाग प्रमुख अगले तीन दिनों में स्थानांतरण आदेश जारी करने वाले हैं। आयुक्त भू अभिलेख ने आज 509 पटवारियों के जिले बदल दिए हैं। 

आयुक्त भू अभिलेख अनुभा श्रीवास्तव ने पटवारियों की संविलयन और तबादला नीति के आधार पर 509 पटवारियों की सूची आज जारी की है। इस तबादला सूची में पटवारियों का एक जिले से दूसरे जिले में तबादला नीति के आधार पर संविलयन किया गया है। प्रदेश में करीब 22 हजार से अधिक पटवारी हैं।

पटवारियों की तबादला नीति में कहा गया है कि पटवारी परीक्षा 2022 के 16 फरवरी 2024 को घोषित रिजल्ट के पूर्व के नियुक्त पटवारी ही दूसरे जिले में संविलियन के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे पटवारी जिनके विरुद्ध लोकायुक्त आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं। वह तबादले के लिए अपात्रता की श्रेणी में आएंगे। पटवारी को एक बार जिला आवंटित हो जाने पर उसे उस जिले में उपस्थिति देनी ही होगी। जिस जिले में संविलयन चाहा है।

पटवारियों को गृह तहसील से हटा रहे कलेक्टर

उधर पटवारियों के तबादला नीति में किसी भी पटवारी को उसके गृह तहसील में पदस्थ नहीं किए जाने का भी फैसला किया गया है। इसके आधार पर जिलों में कलेक्टरों द्वारा गृह तहसील में पदस्थ पटवारियों को स्थानांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है।

इसके बाद अब राजस्व निरीक्षकों की भी तबादला सूची जल्दी ही जारी होने की संभावना है। राजस्व निरीक्षकों की पोस्टिंग राजस्व अनुविभाग वाले गृह क्षेत्र में नहीं करने का फैसला राजस्व विभाग ले चुका है। राजस्व विभाग इसके पहले 159 प्रभारी तहसीलदार, प्रभारी नायब तहसीलदार और तहसीलदार की तबादला सूची जारी कर चुका है।