वीवीपैट एवं ईवीएम वेयरहाउस का मासिक स्थलीय निरीक्षण,बुक पर अंकित की टिप्पणी

उरई में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस (प्रथम एवं द्वितीय) का मासिक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम लॉग-बुक में टिप्पणियां दर्ज की गईं, पुलिस गार्ड ड्यूटी रोस्टर का अवलोकन किया गया तथा सीसीटीवी मॉनिटर और बैकअप की जांच की गई। निरीक्षण में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

वीवीपैट एवं ईवीएम वेयरहाउस का मासिक स्थलीय निरीक्षण,बुक पर अंकित की टिप्पणी

जालौन में ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड की हुई समीक्षा

उरई । भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय एवं अमित सिंह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, ईवीएम-वीवीपैट, उत्तर प्रदेश के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस प्रथम एवं द्वितीय का प्रस्तावित मासिक स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान ईवीएम लॉग-बुक पर टिप्पणियां अंकित की गईं तथा पुलिस गार्ड के ड्यूटी रोस्टर का भी अवलोकन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी, EVM-VVPAT, उत्तर प्रदेश के द्वारा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में स्थापित सीसीटीवी मॉनिटर सिस्टम का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी बैकअप की भी जांच की गई।

इस अवसर पर श्री संजय कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री अखिलेश तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण/प्रभारी अधिकारी, ईवीएम-वीवीपैट, जालौन, सुश्री नेहा ब्याडवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट उरई, इंचार्ज, EVM-VVPAT वेयरहाउस, श्री तलहा मज़हर, ईवीएम सहायक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।