कांग्रेस का प्रशिक्षित कैडर तैयार करने के लिए होगी प्रशिक्षकों की नियुक्ति : जिलों के प्रतिभावान श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का मांगा विवरण

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने प्रदेश के सभी जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सांसदों एवं विधायकों को इस सम्बन्ध में पत्र भेजा गया है। भेजे गए पत्र में उनसे आग्रह किया गया है कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएं, ताकि योग्य व्यक्तियों को इस अभियान में शामिल किया जा सके।

कांग्रेस का प्रशिक्षित कैडर तैयार करने के लिए होगी प्रशिक्षकों की नियुक्ति : जिलों के प्रतिभावान श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का मांगा विवरण

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पार्टी के प्रशिक्षण विभाग द्वारा उक्त महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

सागर / कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षित कैडर तैयार करने जा रही है। इसके लिए बाकायदा प्रशिक्षकों का चयन कर बूथ लेवल तक के सभी स्तरों पर विभिन्न तरह का राजनीतिक प्रशिक्षण देकर भाजपा के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें तैयार किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पार्टी के प्रशिक्षण विभाग द्वारा उक्त महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

     कांग्रेस संगठन को निचले स्तर तक मजबूत एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रभावी एवं परिणाममूलक बनाने के लिए प्रदेश भर से प्रतिभावान श्रेष्ठ प्रशिक्षकों के एक दल का गठन किया जाएगा। यह पहल संगठन को विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध, समय से सेवा देने वाले, अनुभवी, युवा, शिक्षित और संगठन हित में योगदान देने वाले प्रशिक्षकों की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी। ऐसे कांग्रेसजन जो प्रशिक्षण कार्य में रूचि रखते हैं और जिनमें नेतृत्व क्षमता हो, वे अपना विस्तृत विवरण 23 जून 2025 तक व्हाट्सएप नंबर 9993375005 पर भेज सकते हैं।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने प्रदेश के सभी जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सांसदों एवं विधायकों को इस सम्बन्ध में पत्र भेजा गया है। भेजे गए पत्र में उनसे आग्रह किया गया है कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएं, ताकि योग्य व्यक्तियों को इस अभियान में शामिल किया जा सके। साथ ही उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया है कि इस जानकारी को प्रमुखता से प्रकाशित व प्रसारित करें ताकि संगठन का यह प्रयास जन-जन तक पहुंचे और कांग्रेस को और अधिक मजबूती मिल सके।