3 दिन पचमढ़ी से चलेगी सरकार, 16 जून तक यहीं रहेंगे एमपी के सभी मंत्री, विधायक और सांसद

मध्य प्रदेश में आज से बीजेपी का बड़ा प्रशिक्षण शिविर पचमढ़ी में शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसकी शुरुआत करने पहुंचे

3 दिन पचमढ़ी से चलेगी सरकार, 16 जून तक यहीं रहेंगे एमपी के सभी मंत्री, विधायक और सांसद

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह का शनिवार को पचमढ़ी आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री  भूपेन्द्र यादव भी मौजूद थे। उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल एवं  जगदीश देवड़ा सहित नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री  राकेश सिंह, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सांसद  वीडी शर्मा, सांसद  दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद  माया नारोलिया, विधायक  ठाकुरदास नागवंशी, विधायक  विजयपाल सिंह,  प्रीती पवन शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में आज से भाजपा विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हो गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार दोपहर को इसका शुभारंभ किया। शाह ने मंत्रियों-विधायकों को गलत बयानबाजी से बचने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि गलती हो जाती है। लेकिन दोबारा न हो, इससे बचे।

तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के सभी मंत्री-विधायक, लोकसभा-राज्यसभा सांसद शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे तीन दिन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

यानी, अगले तीन दिन पूरी सरकार पचमढ़ी से चलेगी। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण वर्ग में संबोधन के बाद शाह यहां से भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।

सांसदों-विधायकों ने किया पौधरोपण इससे पहले पचमढ़ी के कैंट क्षेत्र में कब्रिस्तान के बगल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक एल मुरूगन, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी विधायकों-सांसदों के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। पार्क का नाम अटल वाटिका रखा गया है।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक तो यहां बाइक पर घूमते दिखे

प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश के सभी केंद्रीय मंत्री भी शामिल होने आए हैं। टीकमगढ़ सांसद केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक तो यहां बाइक पर घूमते दिखे। पीएम नरेंद्र मोदी की केबिनेट के इतने खास मंत्री को बाइक पर पीछे बैठे देख हर कोई आश्चर्य से भर उठा। बाद में मालूम चला कि वे बाइक से पौधे रोपने के लिए गए थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने पचमढ़ी पहुंचे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में तीनों दिन मौजूद रहेंगे।इस प्रकार राज्य सरकार 3 दिन तक पचमढ़ी से चलेगी।

सुबह 6 बजे जागेंगे, करेंगे योग प्राणायाम

राज्य के सभी बीजेपी एमपी, एमएलए यहां 3 दिन तक रहेंगे। उन्हें रोज सुबह 6 बजे जागना होगा, योग प्राणायाम भी करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जब ब्रेक होगा तब ही एमपी, एमएलए मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे।