फसल में लगी आग बुझाने काफिला रोक खेत में उतरे मंत्री मंत्री इंदर सिंह परमार

मप्र सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने संवेदनशीलता का अनोखा उदाहरण पेश किया। वह शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर शुजालपुर लौट रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे खेत में खड़ी गेहूं की फसल आग लगने से जल रही थी। वहीं, किसान आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे। खेत में लगी आग और किसानों को परेशान देख मंत्री इंदर सिंह परमार ने अपना काफिला रुकवाया और मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में किसानों की करने लगे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, शाजापुर-शुजालपुर मार्ग पर स्थित फूलेन टोल के पास एक खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई थी। उसी दौरान उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का काफिला वहां से गुजर रहा था। मंत्री परमार ने अपना काफिला रुकवाया और अपने साथ मौजूद लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की संवेदनशीलता की जमकर सराहना की जा रही है।
मंत्री परमार का जनता से जुड़ाव
उल्लेखनीय है कि मंत्री परमार आम लोगों के साथ घुल-मिलकर रहने और जमीनी स्तर पर जनता से जुड़े रहने के लिए जाने जाते हैं। वह कई बार इस तरह के आमजन से जुड़े काम करते हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को उनसे खास अपनापन महसूस होता है।