झांसी से स्वीकृत मौरंग पट्टा,माफिया जालौन से कर रहा खनन योगी सरकार में लाल सोने की लूट

उरई । प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने माफियागिरी पर लगाम लगाने का काम किया है लेकिन जालौन में माफियाओं का बोलबाला बढ़ता चला जा रहा है यहां अजब मौरंग के खेल में गजब नजारे देखने को मिल रहे है । झांसी से स्वीकृत पट्टा जो मौरंग निकालने के लिए किया गया था जिसको झांसी जिले की सीमा से संचालित करने का फरमान जिला प्रशासन ने पट्टेधारक को दिया था पट्टाधारक ने अपने स्वीकृत मौरंग खंड प्रतापपुरा को झांसी से संचालित करने की बजाए जालौन की सीमा से संचालित करने का मन बनाया जिसमें वह हद तक सफल दिखाई दे रहा है जालौन की सीमा से मौरंग उठाने का इस्तेमाल तो कर ही रहा है साथ ही जालौन की सीमा में आने वाली मौरंग भी उठा रहा है। इस अवैध कार्य को बहुत ही आसानी से कर रहा है । नियमानुसार जालौन की सीमा का उपयोग तभी किया जा सकता है जब जालौन के जिला प्रशासन की अनुमति लिखित में पट्टेधारक को दी हो लेकिन पट्टेधारक ने माफिया का रूप अख्तियार कर लिया है जिसके चलते बुंदेलखंड के दो जिलों के प्रशासन को खुला चैलेंज देता नजर आ रहा है । वैसे भी बुंदेलखंड के मौरंग में माफियागिरी अधिक बढ़ जाने के कारण स्थानीय सांसद नारायणदास अहिरवार में एक वाजिब प्रश्न लोकसभा में उठाया था उन्होंने वेतवा नदी में हो रहे अवैध खनन से आने वाले दिनों में पानी का भीषण संकट होने का खतरा बढ़ रहा है क्योंकि अत्यधिक गहराई तक पोकलैंड मशीनों से खनन किया जा रहा है जिसके चलते वेतवा नदी के किनारे बसे एक सैकड़ा से अधिक गांव कुछ समय बाद पानी से जूझते नजर आएंगे । वहीं झांसी जिले के प्रतापपुरा मौरंग खंड जिसको कोटरा व सिकरी व्यास के बीचों बीच से संचालित किया जा रहा है जहां दोनों जिलों की मौरंग का एक विशालकाय पहाड़ है जिसको माफिया हैवी मशीनों से खुदाई कर ट्रकों के माध्यम से विक्री कर रहे है विक्री जायज हो तो बात बनती है लेकिन टोटल अवैध खनन कहीं न कहीं खनिज विभाग पर मिली भगत का संदेह प्रकट करती है । वहीं अपर जिलाधिकारी संजय कुमाए का कहना कि किसी दूसरे जिले से स्वीकृत मौरंग पट्टे को जालौन से संचालित नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जानकारी नहीं थी संज्ञान में आया है मौके पर खनिज विभाग की टीम भेजी जाएगी यदि नियम विरुद्ध खनन होता पाया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।