वो तो लेडीज है, बहुत ढीठ है...मंच पर BJP सांसद के बिगड़े बोल! महिला तहसीलदार के बारे में ये क्या बोल गए शिवमंगल सिंह तोमर
मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर का वीडियो वायरल हो रहा है। वह कलेक्टर लोकेश जांगिड़ को फोन लगाकर तहसीलदार वंदना यादव की शिकायत कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि वह महिला बहुत ढीठ है।
मुरैना के बानमोर में नेशनल हाईवे-44 पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर जारी अनशन सांसद शिवमंगल सिंह तोमर के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। सांसद ने प्रशासनिक अनदेखी पर नाराजगी जताई।
श्योपुर-मुरैना सीट से भाजपा सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने महिला नायब तहसीलदार वंदना यादव को ढीठ कह डाला। उन्होंने कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को फोन लगाकर लेडी ऑफिसर की शिकायत की। कहा कि उसका कुछ नहीं कर सकते। शनिवार की इस घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया है।
मंच से ही लगाया कलेक्टर को फोन हड़ताल स्थल पर सांसद तोमर ने बानमौर की नायब तहसीलदार वंदना यादव को भी बुलवाया था, लेकिन वे नहीं पहुंची। इस पर सांसद ने मंच से ही कलेक्टर जांगिड़ को फोन लगा दिया और नायब तहसीलदार की शिकायत की।
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम मुरैना के बानमोर इलाके का है. यहां पर फ्लाईओवर बनवाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जानकारी मिलने पर शनिवार को मुरैना से बीजेपी सांसद शिवमंगल सिंह तोमर धरना स्थल पर पहुंच गए. यहां उन्होंने धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की और उनका धरना खत्म करवाया. लेकिन खास बात यह रही कि मौके पर से सांसद महोदय ने कलेक्टर को फोन लगाकर महिला तहसीलदार के लिए कथित तौर पर अपशब्द कह डाले.
इसके बाद मांगों पर विचार का आश्वासन देकर स्थानीय नागरिकों की हड़ताल खत्म कराई।
नायब तहसीलदार का पक्ष नहीं मिला नायब तहसीलदार वंदना यादव का पक्ष जानने के लिए दैनिक भास्कर ने उनको फोन किया। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया
बता दें कि इससे पहले भी भाजपा नेताओं के बदजुबानी के मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया गया बयान भी काफी सुर्खियों में रहा था और हाल ही में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पत्रकार से की गई अभद्रता भी चर्चा में है.
ये है मांग
गौरतलब है कि बानमोर में फ्लाईओवर की मांग को लेकर स्थानीय लोग काफी समय से परेशान थे। उनका कहना था कि नेशनल हाईवे-44 पर फ्लाईओवर न होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर, बानमोर शहर के बीच से गुजरने वाले इस हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या आम है। लोगों की मांग थी कि जल्द से जल्द यहां फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाए ताकि आवागमन सुगम हो सके। इसी मांग को लेकर उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू किया था।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस