लोकतंत्र की मजबूती की ओर कदम, जनपद में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ : जनपद में मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष अभियान, युवा मतदाताओं से नामांकन की अपील
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के तहत दयानंद वैदिक कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक नामांकन, संशोधन और अपडेट का विशेष अभियान चलेगा
दयानंद वैदिक कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
उरई । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दयानंद वैदिक कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, संशोधन एवं अपडेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या उससे पूर्व पूर्ण हो चुकी थी, वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं।
जिलाधिकारी ने युवाओं से लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी है और प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नए मतदाता आगे आकर पंजीकरण कराएं तथा अन्य पात्र नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों एवं ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित, डीवीसी प्राचार्य राजेश चंद्र पाण्डेय, कॉलेज के शिक्षकगण, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस