शर्मनाक : शख्स ने दिव्यांग युवक पर किया पेशाब, Video वायरल होने पर जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला
मंडीदीप (रायसेन) में एक शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है, जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति जमीन पर लेटे दिव्यांग युवक पर पेशाब करता दिख रहा है। घटना कथित तौर पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास की है। दिव्यांग युवक विरोध करने में असमर्थ था
मध्यप्रदेश में इससे पहले भी दमोह, सीधी और उज्जैन में ऐसे पेशाब कांड सामने आ चुके हैं, जिनसे सामाजिक संवेदनहीनता झलकती है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मंडीदीप पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी है।
मंडीदीप (रायसेन)। मध्यप्रदेश के औद्योगिक शहर मंडीदीप में एक बार फिर मानवता को झकझोर देने वाली घटना उजागर हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स जमीन पर लेटे दिव्यांग युवक पर पेशाब करता दिख रहा है। यह घटना कथित तौर पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है।
वीडियो ने बढ़ाया आक्रोश
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रात के समय नशे में धुत एक व्यक्ति दिव्यांग युवक के ऊपर खड़े होकर पेशाब कर रहा है। पीड़ित युवक दिव्यांगता के कारण विरोध भी नहीं कर पा रहा। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने इस शर्मनाक कृत्य का वीडियो खुद ही बनवाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
मध्यप्रदेश में इससे पहले भी दमोह, सीधी और उज्जैन जिलों में ऐसे ही पेशाब कांड सामने आ चुके हैं। इन घटनाओं में ज्यादातर पीड़ित आदिवासी या कमजोर वर्ग से जुड़े लोग रहे हैं। लगातार सामने आ रही ये घटनाएँ समाज में बढ़ती संवेदनहीनता और सामाजिक विद्वेष की ओर इशारा करती हैं।
पुलिस सक्रिय, आरोपी की पहचान जारी
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है। सूचना मिलते ही मंडीदीप पुलिस हरकत में आई और मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
मानवता को झकझोरने वाली घटना
दिव्यांग युवक के साथ इस तरह की अमानवीय हरकत न सिर्फ सामाजिक गिरावट का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधी मानसिकता किस हद तक गिर सकती है। पीड़ित की मदद करने के बजाय उसका वीडियो बनाना और उसे वायरल करना मानवता पर गहरा प्रहार है।
जांच की दिशा पर नज़र
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और दोषी को कानून के तहत कितनी सख्त सजा मिलती है।
यह घटना एक बार फिर प्रश्न खड़े करती है—क्या हमारा समाज संवेदनहीन होता जा रहा है?
इधर वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “बार-बार किसी व्यक्ति पर पेशाब करना सिर्फ मध्यप्रदेश में ही होता है। पहले बीजेपी के नेता करते थे, अब वही आदत पूरे प्रदेश में डाल दी गई है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था का डर और पुलिस का भय बचा ही नहीं है। पुलिस की हत्या हो रही है, पुलिस पर हमले हो रहे हैं, पुलिस भ्रष्टाचार और लूट में लिप्त पकड़ी जा रही है। NCRB के आंकड़े चीख-चीखकर बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था जीरो हो चुकी है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस