चलती ट्रेन में BJP नेता की मां का अस्थि कलश चुराने की कोशिश, रंगे हाथ पकड़ाया; जमकर हो गई धुनाई

आगरा में एक चोर ने इंदौर के भाजपा नेता की मां का अस्थि कलश चोरी कर लिया। इससे पहले वह भागता नेता ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। उससे कलश छीनकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी को आगरा कैंट में रेलवे पुलिस को सौंप दिया।

चलती ट्रेन में BJP नेता की मां का अस्थि कलश चुराने की कोशिश, रंगे हाथ पकड़ाया; जमकर हो गई धुनाई

इंदौर के भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी की मां की अस्थियां चुराने की कोशिश कर रहा चोर ट्रेन में रंगे हाथ पकड़ा गया। हरिद्वार जाते समय चोर ने कलश चुराया, लेकिन नेता ने उसे धर दबोचा। पुलिस पूछताछ कर रही है।

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर से भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी अपनी मां की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन में एक चोर ने कलश चोरी कर लिया। तभी अचानक भाजपा नेता की नींद खुल गई। जिसके बाद उन्होंने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

दरअसल, इंदौर के विधानसभा 1 के मीडिया प्रभारी देवेंद्र ईनाणी 20 जुलाई को दोपहर में लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस से हरिद्वार जाने के लिए परिवार के 8 लोगों के साथ रवाना हुए थे।

स्लीपर कोच में सफर रहे थे भाजपा नेता

जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी अपने परिवार के साथ स्लीपर कोच एस-2 में सफर कर रहे थे। जब 20-21 जुलाई की दरमियानी रात ट्रेन 4 बजे भोर में मुरैना से आगरा कैंट के बीच पहुंची। तो चोर एस-4 बोगी से एस-1 में चल गया। वहां चोरी करने के बाद एस-2 में आया और वॉशरूम में सामान निकाल कर पर्स फेंक दिया। इसके बाद बीजेपी नेता की सीट के पास पहुंचा। वहां वह मां की अस्थियां लेकर जाने लगा। इतने में ही देवेंद्र ईनाणी की नींद खुल गई। हल्ला करते लोग जाग गए और चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया।

'मां को क्या जवाब देता'

देवेंद्र ईनाणी ने बताया कि अगर मेरी मां की अस्थियां चोरी हो जाती तो मैं उन्हें क्या जवाब देता। मेरे पास सिर्फ मां की नहीं बल्कि परिवार के तीन अन्य लोगों की अस्थियां भी थीं। जिन्हें हम हरिद्वार विसर्जित करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चोर ग्वालियर का रहने वाला है। जिसे आगरा आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है।