शर्मनाक : 12वीं के छात्र से बेरहमी:कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो, अपराध में पांच नाबालिग शामिल

इंदौर में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ कुछ युवकों ने पहले तो मारपीट की और फिर उसके पूरे कपड़े उतरवाए। बिना कपड़ों के उसका वीडियो बनाया और फिर उसी वीडियो के जरिए युवक को लंबे समय तक डराते-धमकाते रहे।

शर्मनाक : 12वीं के छात्र से बेरहमी:कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो, अपराध में पांच नाबालिग शामिल

बेटे का बिना कपड़ों का वीडियो पिता ने देखा तो की पूछताछ, बेटे ने बताई पूरी घटना, पुलिस में की शिकायत।

जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय छात्र के साथ मारपीट, अपमानित करने और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। लड़की से दोस्ती को लेकर छात्र को लड़की के भाई सहित उसके 6 दोस्तों ने बेरहमी से पीटा, कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाकर उसे लंबे समय तक डराते-धमकाते रहे।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित एक निजी स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। वह आरोपी करण पंडित की बहन के साथ पढ़ता है और दोनों के बीच दोस्ती थी। इसी बात को लेकर आरोपी करण पंडित को शक था।

सभी कपड़े उतारकर वीडियो बनाया

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 4 अक्टूबर 2025 को करण पंडित ने अपने साथियों के साथ उसे सिटी जिम खाना के पास वाली गली में रोका। वहां सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद उसे जबरन एक कमरे में ले जाया गया, जहां उसके कपड़े उतरवाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया।

आरोपियों ने छात्र को धमकाया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा, जिससे उसकी सामाजिक बदनामी होगी और उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा। डर के कारण छात्र लंबे समय तक चुप रहा और आरोपियों के अनुसार चलता रहा।

वीडियो सामने आने पर पिता ने की पूछताछ

कुछ दिन पहले आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया, जिससे छात्र के पिता को इस बारे में जानकारी मिली। बुधवार को पूछताछ करने पर पीड़ित ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद जूनी इंदौर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

अपराध में पांच नाबालिग शामिल

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर करण पंडित पुत्र मुकेश पंडित और उसके पांच नाबालिग दोस्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। अब उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और डिजिटल साक्ष्यों की भी पड़ताल की जा रही है।