बलात्कार के आरोपों के चलते विवाद,राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान के सहायक रजिस्ट्रार अविनाश ठाकुर के इस्तीफे की मांग 

बलात्कार के आरोपों के चलते विवाद,राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान के सहायक रजिस्ट्रार अविनाश ठाकुर के  इस्तीफे की मांग 

कांचीपुरम, तमिलनाडु – युवा मामलों और खेल मंत्रालय (MoYAS) के अधीनस्थ राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान (RGNIYD) के सहायक रजिस्ट्रार अविनाश ठाकुर पर बलात्कार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे पूरे संस्थान की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह संस्थान देश के युवाओं के विकास के लिए कार्यरत है, और ऐसे गंभीर आरोपों का सामना कर रहे व्यक्ति का इस महत्वपूर्ण पद पर बने रहना संस्थान की छवि को धूमिल कर सकता है।

छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अविनाश ठाकुर के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान में इस तरह के आरोपों से संस्थान के माहौल पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उचित जांच सुनिश्चित की जाए और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।

यह संस्थान अब तक देश को बेहतरीन छात्र दे चुका है, जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर राष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं। ऐसे में इस तरह के गंभीर आरोपों से संस्थान की साख को गहरी चोट पहुंच सकती है। संस्थान को पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करना होगा ताकि इसकी प्रतिष्ठा और युवाओं का विश्वास बना रहे।