दिल्ली के अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के साथ यौन उत्पीड़न, मौत के बाद मच गया हड़कंप
दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया था. घटना 23 जून की है, जब अस्पताल में भर्ती महिला के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की थी.

दिल्ली के उस्मान नगर में महिला से छेड़छाड़ की घटना के बाद उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया था. घटना 23 जून की है, जब अस्पताल में भर्ती महिला के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
बेहतर इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि महिला के शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन मामले की जांच जारी है.
आरोपी भी इलाज के लिए भर्ती था
पुलिस के अनुसार, आरोपी और पीड़िता दोनों अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे और इसी दौरान आरोपी ने महिला के साथ अनुचित व्यवहार किया. अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
महिला की मौत के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला की तबीयत बिगड़ने में मानसिक तनाव की कोई भूमिका थी या नहीं.
घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और मरीजों की निगरानी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. महिला के साथ अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह में हुए इस प्रकार के दुर्व्यवहार ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि मरीजों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी हिरासत में है और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है.