SITEX 2025 : सूरत में भारत का प्रमुख टेक्सटाइल मशीनरी एक्सपो 22–24 नवंबर को आयोजित होगा

SITEX 2025, भारत का प्रमुख टेक्सटाइल मशीनरी एक्सपो, 22–24 नवंबर 2025 को सूरत के SIECC, सरसाना में आयोजित होगा। SGCCI द्वारा आयोजित इस 12वें संस्करण में देश-विदेश की शीर्ष कंपनियाँ आधुनिक लूम्स, डिजिटल व हाई-स्पीड प्रिंटिंग मशीनें, प्रोसेसिंग-फिनिशिंग समाधान, एम्ब्रॉयडरी और पैकिंग ऑटोमेशन का लाइव डेमो प्रस्तुत करेंगी।

SITEX 2025 : सूरत में भारत का प्रमुख टेक्सटाइल मशीनरी एक्सपो 22–24 नवंबर को आयोजित होगा

22–24 नवंबर को सूरत में लगेगा SITEX 2025, टेक्सटाइल मशीनरी और आधुनिक तकनीक का बड़ा प्रदर्शन

सूरत,साउथ गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज (SGCCI) द्वारा आयोजित SITEX 2025 – Surat International Textile Expo का 12वाँ संस्करण 22, 23 और 24 नवंबर 2025 को SIECC, सरसाना (सूरत) में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी भारत की सबसे महत्वपूर्ण और अत्याधुनिक टेक्सटाइल मशीनरी और टेक्नोलॉजी से जुड़ी एक्सपो मानी जाती है।

SGCCI की टेक्सटाइल ट्रेड और रिटेल ट्रेड कमेटी के को.चेयरमैन तथा टेक्सटाइल &. गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री चंपालाल बोथरा ने बताया कि SITEX 2025 कपड़ा उद्योग के उत्पादन, फैशन, प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी और व्यापार—चारों क्षेत्रों के लिए अत्यंत आवश्यक और लाभकारी है।

उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में देश-विदेश की प्रमुख कंपनियाँ आधुनिक एयर-जेट, वाटर-जेट, रैपियर लूम्स, डिजिटल व हाई-स्पीड प्रिंटिंग मशीनें, प्रोसेसिंग व फिनिशिंग समाधान, एम्ब्रॉयडरी मशीनरी और पैकिंग ऑटोमेशन का लाइव डेमो प्रस्तुत करेंगी। ये मशीनें उत्पादन क्षमता बढ़ाने, लागत कम करने और गुणवत्ता सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

श्री बोथरा ने कहा कि तेजी से बदलते घरेलू बाजार और बढ़ती निर्यात मांग को देखते हुए उद्योग के लिए तकनीकी अपग्रेडेशन अनिवार्य हो गया है। SITEX 2025 उद्योग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। भारत का घरेलू परिधान बाजार तेजी से बढ़ रहा है, जबकि अमेरिका, यूरोप और मध्य-पूर्व में भारतीय फैब्रिक, मैनमेड फाइबर और वैल्यू-एडेड कपड़ों की मांग लगातार बढ़ रही है। SITEX में प्रदर्शित मशीनरी निर्यात क्षमता बढ़ाने में सहायक होगी।

बोथरा ने बताया कि सूरत देश का सबसे बड़ा MMF और सिंथेटिक टेक्सटाइल हब है, जहाँ मशीन-आधारित उत्पादन सबसे अधिक होता है। ऐसे में SITEX जैसी प्रदर्शनियाँ उद्योग के विकास, MSME की मजबूती, व्यापारिक नेटवर्क और नई तकनीक अपनाने के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।

प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षण:

– लाइव मशीनरी डेमो

– इंडस्ट्री विशेषज्ञों के सेमिनार

– B2B नेटवर्किंग

– MSME एवं स्टार्टअप सहायता

– टेक्नोलॉजी और इनोवेशन ज़ोन

तिथि: 22–24 नवंबर 2025

समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक

स्थान: सूरत इंटरनेशनल एक्ज़िबिशन & कन्वेंशन सेंटर (SIECC), सरसाना, सूरत

प्रवेश: निःशुल्क

रजिस्ट्रेशन: expo.sgcci.in/sitex2025

श्री बोथरा ने सभी व्यापारियों, निर्माताओं, प्रोसेसरों, रिटेलर्स और उद्योग से जुड़े लोगों से अपील की कि वे SITEX 2025 में अवश्य भाग लें और नई तकनीक एवं नए व्यावसायिक अवसरों का लाभ उठाएँ।