मशहूर व्लॉगर का सिर धड़ से हुआ अलग; रील बनाते हुए फिसली 140 kmph की रफ्तार से दौड़ रही KTM, हादसा इतना भयानक कि मौके पर मौत

गुजरात के वेसू इलाके में तेज रफ्तार का जुनून एक 18 वर्षीय यूट्यूबर बाइकर को बहुत महंगा पड़ गया। 140 किलोमीटर की स्पीड दौड़ा रहे प्रिंस का हादसा इतना भयानक था कि देखने वाले की रूह कांप जाए।

मशहूर व्लॉगर का सिर धड़ से हुआ अलग; रील बनाते हुए फिसली 140 kmph की रफ्तार से दौड़ रही KTM, हादसा इतना भयानक कि मौके पर मौत

गुजरात में एक भयानक सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. उसकी बाइक तेज गति से फ्लाईओवर से उतरते वक्त डिवाइडर से टकराई थी. इसका सीसीटीवी भी सामने आया है.

सूरत से एक दुखद घटना सामने आई है जिसमें 18 वर्षीय बाइक ब्लॉगर प्रिंस पटेल की तेज रफ्तार बाइक हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उधना-मगदल्ला रोड पर अणुव्रत द्वार ओवर ब्रिज के पास हुआ. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि वह तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे और अचानक गिर गए. बाइक सड़क पर अकेले चलती हुई ब्रेड लाइनर सर्कल से टकरा गई. प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. जांच में यह भी सामने आया कि हादसे के समय प्रिंस ने हेलमेट नहीं पहना था

करीब सौ मीटर तक डिवाइडर के साथ घिसटती रही बाइक

दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि प्रिंस ग्रेट लाइनर ब्रिज (एक मल्टी-लेवल फ्लाईओवर) से उतरते समय बहुत तेज गति से बाइक चला रहा था। इतनी तेज रफ्तार के चलते प्रिंस बाइक का नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर गिर गया। उसकी बाइक डिवाइडर के साथ घिसटती करीब सौ मीटर दूर जाकर रुकी। बाइक से गिरते ही प्रिंस सड़क पर पलटी खाने लगा और काफी देर बाद रुका। यह हादसा इतनी रफ्तार में हुआ कि प्रिंस का सिर उसके धड़ से अलग हो गया।

हादसे के समय प्रिंस ने नहीं पहना था हेलमेट

शुरुआती जांच के अनुसार, हादसे के समय प्रिंस ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। वहीं प्रिंस के परिवार की बात की जाए तो उसकी मां आश्रय गृह में रहती है और दूध बेच कर अपना गुजारा करती है। पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि प्रिंस सोशल मीडिया पर, खासकर टीनएजर्स में काफी फेमस था। वह तेज रफ्तार बाइकिंग से जुड़े वीडियो बनाता था। उसने इसी साल सितंबर में यह KTM बाइक खरीदी थी।

चार दिन पहले ही मौत से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था

वह अपनी बाइक को लैला कह कर बुलाता था और नियमित रूप से सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करता था। चार दिन पहले ही प्रिंस ने मौत से जुड़ा एक पोस्ट शेयर कर खुद को अपनी बाइक, लैला का मजनू बताया था। इस वीडियो में प्रिंस ने कहा था कि वह मरने के बाद स्वर्ग से भी अपनी बाइक को प्यार करेगा।