कितनों को मारोगे, हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा : IAS संतोष वर्मा का नया विवादित बयान वायरल
आईएएस अधिकारी और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष संतोष वर्मा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे कहते दिख रहे हैं- कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने को जलाओगे, कितने को निगल जाओगे। अब हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा और जब हर घर से निकलेगा, तो आपके पास इतनी ताकत नहीं कि आप हर संतोष वर्मा को जला सको।
IAS संतोष वर्मा का फिर से विवादित बयान, कहा- “हर घर से संतोष निकलेगा”
भोपाल : ब्राह्मण समाज पर विवादित बयान देने वाले आईएएस संतोष वर्मा (IAS Santosh Verma) का एक और बयान सामने आया है. इस बयान पर विवाद गहरा गया है. उन्होंने भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर के हवाले से कहा कि तुम कितने संतोष वर्मा को मारोगे, हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा.
आप हर संतोष वर्मा को जला सको’
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें IAS संतोष वर्मा कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम कितने संतोष वर्मा को मारोगे, कितने संतोष वर्मा को जलाओगे, कितने को निगल जाओगे. हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा और जब हर घर से निकलेगा तो किसी के पास इतनी ताकत नहीं कि आप हर संतोष वर्मा को जला सको. ये बयान उन्होंने भीम आर्मी प्रमुख और यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर के हवाले से कही. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये किस तारीख का बयान है.
ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर मचा था बवाल
IAS संतोष वर्मा 23 नवंबर को राजधानी भोपाल के आंबेडकर मैदान में हुए अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल हुए. इसी अधिवेशन में उन्हें अजाक्स का प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने आरक्षण के मामले में बयान देते हुए कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान ना कर दे या उसके साथ संबंध ना बना दे, तब तक आरक्षण मिलना चाहिए.
आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक आधार पर बात करें तो जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार नहीं होता है, पिछड़ेपन की वजह से आरक्षण की पात्रता बनी रहेगी.
बयान को लेकर दी सफाई
IAS संतोष वर्मा पर अभी तक राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. सात दिनों का नोटिस देकर जवाब मांगा गया था. विरोध को देखते हुए सिर्फ नोटिस जारी किया है. वहीं इस पूरे मामले में IAS का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है
ब्राह्मण समाज ने कहा-
कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगे वर्मा के इस नए वीडियो के वायरल होने के बाद ब्राह्मण संगठन ने नाराजगी जाहिर की है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के नेता पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा- ब्राह्मण बेटियों को लेकर अनर्गल बयान देने पर सरकार ने अब तक वर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। अगर जल्द ही उन पर एफआईआर और कार्रवाई नहीं हुई तो ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरने पर मजबूर हो जाएगा।
मिश्रा ने कहा- वर्मा को कहां से ऊर्जा मिल रही है? उस पर नजर-ए-इनायत क्यों है? गेंद मुख्यमंत्री के पाले में है। उनसे आग्रह है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई करें।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस