क्लब पार्टियों में युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

राजधानी भोपाल में पिछले साल 1800 करोड़ के एमडी ड्रग्स बरामद होने के बाद अब क्राइम ब्रांच ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। कांग्रेस ने एक्स पर इन दोनों आरोपियों को एमपी सरकार के दिग्गज मंत्री के नजदीकी होने का आरोप लगाया है।

क्लब पार्टियों में युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

आरोपियों ने कबूल किया कि डॉक्टरों ने उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के 'इलाज' के तौर पर एमडी लिखने में मदद की. जबकि जिम ट्रेनर इसे फैट बर्निंग सप्लीमेंट्स की आड़ में बेचते थे

भोपाल में काइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करों के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। आरोपी, लड़कियों के माध्यम से युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते हैं। युवतियों को गिरोह में शामिल करने के लिए उन्हें ड्रग की लत लगाते थे। जिम आने वाली लड़कियों को वेट लॉस की दवा के नाम पर ड्रग के डोज दिए जाते थे। गिरोह के निशाने पर कॉलेज, पब और लाउंज थे। बहरहाल, इस मामले में कांग्रेस ने एमपी के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री पर आरोपियों के करीबी होने का आरोप लगाया है।

आरोपियों ने बताए जिम और लाउंज के नाम

आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक जिम और लाउंज के नाम पुलिस को बताए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लब, पार्टियों में एमडी पाउडर की सप्लाई करते थे साथ ही लड़कियों को नशा कराकर उनका शोषण करते थे। मामले में गिरफ्तार आरोपी सैफुद्दीन काइम ब्रांच के अपराध में लंबे समय से फरार चल रहा था।

पुलिस ने बताई पूरी कहानी

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार रात सब्जी मंडी टीन शेड के पास गोविंदपुरा में दो संदेही युवकों को एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सैफुद्दीन पिता रफीकउद्दीन (28) और आशू उर्फ शाहरुख (23) को पकड़ा है। उनके पास से तीन लाख की 15.14 ग्राम एमडी पाउडर, ड्रग जब्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले कुछ युवतियों को ड्रग्स की लत लगाई। इन लड़कियों से उन्होंने कई बार ड्रग्स ग्राहकों तक पहुंचाया है। इससे पुलिस से भी बचते थे और माल भी आसानी से डिलीवर हो जाता था।

कांग्रेस ने दिग्गज भाजपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप

एमपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक न्यूज़ चैनल की खबर को पोस्ट करते हुए एमपी सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि 'गले में भाजपा का गमछा और मंत्री विश्वास सारंग से नजदीकी। भोपाल में पकड़ाए दो ड्रग तस्करों की यही पहचान सामने आई है! दोनों बदमाश…क्लब और पार्टियों में नशा सप्लाई करते और युवतियों का शोषण करते थे!'

किस साल पकड़े गए कितने तस्कर

वर्ष 2025 में 7 महिला, 40 पुरुष सहित 47 ड्रग तस्कर गिरफ्तार-वर्ष 2021 में 18 अपराध 41 आरोपी

वर्ष 2022 में 14 अपराध में 31 आरोपी

वर्ष 2023 में 18 अपराध में 30 आरोपी

वर्ष 2024 में 51 अपराध में 95 आरोपी

वर्ष 2025 में 28 अपराध में 47 आरोपी