बाबा बागेश्वर ने कर दी बड़ी मांग! मुजफ्फरनगर को लक्ष्मी नगर करें बोले- मुगलों का नामोनिशान नहीं रहना चाहिए

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग की है. इससे पहले वह अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद और भोपाल जैसे शहरों का नाम बदलने की डिमांड करते रहे हैं.

बाबा बागेश्वर ने कर दी बड़ी मांग! मुजफ्फरनगर को लक्ष्मी नगर करें  बोले- मुगलों का नामोनिशान नहीं रहना चाहिए

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. चाहे निजी कार्यक्रम हो या फिर उनकी कथा, हर जगह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर चर्चा करते रहते हैं. इन सबके बीच धीरेंद्र शास्त्री का एक और बयान इन दिनों चर्चा में बना हुआ है, जिसमें वो यूपी के मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर की मांग किए हैं. साथ ही उन्होंने औरंगजेब को देश विरोधी बताते हुए मुगलों का भारत से नामोनिशान मिटाने की बात कही.

मुगलों का नामोनिशान मिटना चाहिए...

दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री यूपी के मुजफ्फरनगर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर (मां भगवती आदि शक्ति के नाम) पर रखे जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगजेब देश को तोड़ने वाला था. बाबर और मुगलों की एक भी औलाद का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए.

सबसे प्रसिद्ध स्थल शुक्रताल

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें भारत के 100 करोड़ हिंदुओं के दिलों में हिन्दू राष्ट्र की मांग चाहिए. मुजफ्फरनगर का नाम बिल्कुल बदलना चाहिए और मां भगवती आदिशक्ति श्री लक्ष्मी माता के ऊपर होना चाहिए. शुक्रताल तीर्थ यहां का सबसे प्रसिद्ध स्थल है और कथा वाचकों के लिए परंपरा प्रभाव यही शुक्रताल से हुआ है. आने वाले भविष्य में हम भी वहां कथा सुनाने वाले हैं.

नाम बदलने का लें संकल्प

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि हम किसी राजनेताओं पर टिप्पणी नहीं करते, हमारी खुद की बजरंगबली की पार्टी है. उन्होंने मुजफ्फरनगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सबसे यही प्रार्थना करेंगे कि हनुमान जी की जो जन्मोत्सव यात्रा है. उसमें लक्ष्मीनगर के संकल्प को लेकर मुजफ्फरनगर का नाम बदले. इस संकल्प को लेकर हनुमान जी की जन्मोत्सव पर यात्रा निकालनी चाहिए.

पहले भी कई शहरों के नाम बदलने की कर चुके हैं मांग

गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले भी कई शहरों के नाम बदलने की मांग कर चुके हैं. धीरेंद्र शास्त्री दरियागंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल, छत्तीसगढ़ के चंद्रखूरी का नाम बदलकर कौशल्या धाम, मुरादाबाद का नाम बदलकर माधवनगर और अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग कर चुके हैं.