राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट चयन परीक्षा में झाड़ला की तीन छात्राओं का चयन

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट चयन परीक्षा में झाड़ला की तीन छात्राओं का चयन

संदीप केवट

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस संवादाता  

शुजालपुर:- विगत दिनों में राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2024-25का परिणाम घोषित हुआ जिसमे एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय झाडला की तीन छात्राओं साधना सूर्यवंशी पिता हेमराज सिंह 

कुमकुम मालवीय पिता जितेन्द्र सिंह , 

 उषा सूर्यवंशी पिता राकेश सिंह का चयन हुआ ।।

संस्था प्रभारी राघवेंद्र श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में लगातार 10 वे वर्ष भी विद्यार्थियों का चयन हुआ हैं ।

चयनित विद्यार्थियों और परिवारजनों ने चयन का श्रेय संस्था प्रभारी राघवेंद्र श्रीवास्तव और विद्यालय स्टॉप मनोहर विश्वकर्मा ,हितेंद्र नेडिया, ममता जादौन ,मोहिते देशमुख की विद्यार्थियों के साथ कि गई मेहनत कुशल मार्गदर्शन और उचित दिशानिर्देश को दिया ।।

शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों और ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया ।।