करिश्मा कपूर के पूर्व पति और उद्योगपति संजय कपूर का इंग्लैंड में निधन

भारतीय उद्योगपति और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया.

करिश्मा कपूर के पूर्व पति और उद्योगपति संजय कपूर का इंग्लैंड में निधन

बिजनेसमैन और सोना कॉमस्टार कंपनी के चेयरमैन संजय कपूर का गुरुवार को इंग्लैंड में निधन हो गया। वह 53 साल के थे। सोना कॉमस्टार ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि संजय कपूर का निधन हार्ट अटैक आने से हुआ है।

संजय ने पहली शादी फैशन डिज़ाइनर नंदिता माहतानी से की थी, लेकिन फिर 2003 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से उनका विवाह हुआ.

संजय ने पहली शादी फैशन डिज़ाइनर नंदिता माहतानी से की थी, लेकिन फिर 2003 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से उनका विवाह हुआ. इस शादी से उनके दो बच्चे हुए- बेटी समायरा (2005) और बेटा किआन (2011). हालांकि, शादी में झगड़े और आपसी असहमति के बाद दोनों ने 2016 में तलाक ले लिया. इस दौरान करिश्मा ने घरेलू हिंसा और दहेज को लेकर कानूनी दावे भी किए. वहीं बात करें करिश्मा के नेट वर्थ की तो एक्ट्रेस 12 मिलियन डॉलर यानी 87 करोड़ रुपए की मालकिन हैं. संजय कपूर की नेट वर्थ करिश्मा कपूर से 80-100 गुना अधिक थी.

करीना, सैफ, मलाइका-अमृता करिश्मा के घर पहुंचे

संजय की मौत की खबर के बाद बॉलीवुड से कई सितारे करिश्मा से मिलने उनके घर पहुंचे। करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान भी करिश्मा के घर पहुंचे। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी देर रात करिश्मा के घर पहुंचीं।

संजय कपूर, दून स्कूल के छात्र रहे हैं और पोलो खेल के बड़े प्रेमी थे। वह अपनी पोलो टीम ‘ऑरियस’ के संरक्षक थे और घटना के समय वो ‘सुझान’ टीम के खिलाफ मैच खेल रहे थे। ‘सुझान’ टीम होटल व्यवसायी जैसल सिंह की है।

संजय कपूर ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर किया था अंतिम पोस्ट

बता दें कि अपने निधन से कुछ ही घंटे पहले संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर दुख जताया था।

संजय कपूर की मौत से कुछ घंटे पहले एक्स पर उनका आखिरी पोस्ट था, "अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की खबर दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन घड़ी में शक्ति प्रदान करे।"