बुंदेलखंड की बेटी ने विश्व में रोशन किया बुंदेलखंड का नाम : गोविंद सिंह राजपूत, आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर खाद्य मंत्री ने की खिलाड़ी क्रांति से फोन पर बात, जीत की दी बधाई
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत पर मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने छतरपुर जिले की ग्राम घुवारा निवासी खिलाड़ी क्रांति गौड़ से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की बेटी ने पूरे विश्व में बुंदेलखंड और भारत का नाम रोशन किया है। मंत्री ने बताया कि क्रांति गौड़ के लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड़ को दी बधाई, मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की
भोपाल,खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत की शानदार जीत की बधाई देते हुए मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम घुवारा की महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड से फोन पर बात की एवं उन्हें जीत की बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब हमारी बेटियों ने पूरे विश्व में अपने देश व अपने बुंदेलखंड का नाम रोशन किया । आप सभी को जीत की अनंत शुभकामनाएं श्री राजपूत ने कहा कि जब क्रांति गौड लौटकर आएंगी तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा । क्रांति गौड ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारे बुंदेलखंड का नाम विश्व में रोशन हुआ है हम सभी बहुत खुश हैं कि हम सब की मेहनत से भारत ने नया इतिहास रचा है।
मंत्री राजपूत ने कहा कि खिलाड़ी यो के उत्साहवर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हमेशा कार्य किया है। देश के खिलाड़ियों ने विश्व में कई कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन किया है। भारतीय टीम की जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हमारे बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड़ के लिए एक करोड़ की राशि की घोषणा की है। मंत्री श्री राजपूत ने इंडिया टीम की जीत पर सभी देशवासी एवं प्रदेशवासियों को बधाई दी।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस