सौरभ राजपूत की हत्या से गरमाए वकील, मुस्कान-साहिल को कोर्ट में पीट दिया
पुलिस से घिरे होने के बावजूद 20 से अधिक वकीलों ने साहिल को थप्पड़ मारे. उसे थप्पड़ मारने के लिए वकील गाड़ियों के ऊपर तक चढ़ गए. इस मारपीट में आरोपियों के कपड़े तक फट गए.

मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल को बुधवार को CJM कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान अदालत के बाहर दोनों को वकीलों ने पीट दिया।
दोनों जैसे ही कोर्ट परिसर पहुंचे, बड़ी तादाद में वकील उनकी तरफ बढ़े और घेर लिया। दोनों की जमकर पिटाई की गई। साहिल के बाल खींचे और कपड़े तक फाड़ डाले। पुलिस बमुश्किल दोनों को बचाकर कोर्ट रूम ले गई।
पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने साहिल के साथ इस वारदात को 4 मार्च को अंजाम दिया था। इसके बाद मुस्कान परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए शिमला-मनाली चली गई। यहां से 12 दिन तक वह इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वह लोग घूम रहे हैं।
मुस्कान कोर्ट में सिंदूर लगाकर पहुंची थी
पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुस्कान और साहिल को मीडिया के सामने पेश किया। मुस्कान की मांग में सिंदूर था। वो नजरें झुकाए खड़ी थी। उससे सवाल किया किया गया- ये सिंदूर किसके नाम है? यह सुनते ही मुस्कान लोगों को घूरने लगी, लेकिन बोली कुछ नहीं। थोड़ी देर बाद उसने नजरें झुका लीं।