यूनीलीवर फैकट्री में तालाबंदी के प्रयास का विरोध,तालाबंदी रोकने की रणनीति तैयार करने के लिए जन संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित

हिन्दुस्तान लीवर की उरई यूनिट को कपट पूर्ण ढंग से बंद करने की कोशिश की जा रही है जिससे फैक्ट्री वर्कर बेचैन हैं हालांकि वे प्रबंधन के दबाब में होने के कारण प्रतिरोध के लिए आगे नहीं आये हैं. पर हमारी ओर से विरोध की पहल होती है तो उनका आत्मबल जाग्रत होगा

यूनीलीवर फैकट्री में तालाबंदी के प्रयास का विरोध,तालाबंदी रोकने की रणनीति तैयार करने के लिए जन संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित

बैठक की अध्यक्ष ता के पी सिंह और संचालन गिरेंद्र सिंह कुशवाह ने किया. बैठक में जिले के लिए इन्वेस्टर्स समिति में हस्ताक्षरित एम ओ यू को धरातल पर उतरवाने और बुंदेलखंड में नये उद्योग के लिए विद्युत शुल्क और जी एस टी में रियायत की भी मांग की गयी.

उरई. पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा के आवास पर हिंदुस्तान यूनीलीवर की कथित तालाबंदी रोकने की रणनीति तैयार करने के लिए जन संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित हुई.

  बैठक को सम्बोधित करते हुए वयोवृद्ध समाजसेवी राम कृष्ण शुक्ला ने कहा कि हिन्दुस्तान लीवर की उरई यूनिट को कपट पूर्ण ढंग से बंद करने की कोशिश की जा रही है जिससे फैक्ट्री वर्कर बेचैन हैं हालांकि वे प्रबंधन के दबाब में होने के कारण प्रतिरोध के लिए आगे नहीं आये हैं. पर हमारी ओर से विरोध की पहल होती है तो उनका आत्मबल जाग्रत होगा. उन्होंने कहा कि पहले हमें जिला प्रशांसन और फैक्ट्री प्रबंधन से बात करने चाहिए. शायद इससे कोई रास्ता निकले. अगर हठ धर्मिता का परिचय दिया गया तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा.

बैठक की अध्यक्ष ता के पी सिंह और संचालन गिरेंद्र सिंह कुशवाह ने किया. बैठक में जिले के लिए इन्वेस्टर्स समिति में हस्ताक्षरित एम ओ यू को धरातल पर उतरवाने और बुंदेलखंड में नये उद्योग के लिए विद्युत शुल्क और जी एस टी में रियायत की भी मांग की गयी.

   पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, अशोक गुप्ता महाबली,शम्भू दयाल, चौधरी जय करन सिंह,युवा नेता अंशुमन सेंगर, रेहान सिद्दीकी ने भी विचार व्यक्त किये.