आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच की मौत:दो ग्रामीणों के साथ खेत से लौटते समय हुआ हादसा; एक घायल
सागर की देवरी क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना भी देखने को मिली. आकाशीय बिजली गिरने से सुजानपुर ग्राम पंचायत के सरपंच सुरजीत सिंह लोधी (गुड्डू) की मौत हो गई. वह अपने खेत से घर लौट रहे थे, जहां रास्ते में आकाशीय बिजली के प्रकोप का शिकार हो गए.

मौसम विभाग ने 8 और 9 जुलाई को भी तेज हवाएं चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई हैं. लोगों से बारिश होने के दौरान सुरक्षित जगह पर रहने की अपील की है.
सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुजानपुर में सोमवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच सुरजीत सिंह उर्फ गुड्डू लोधी (उम्र 44) की मौत हो गई। हादसे में उनके साथ लौट रहे गोकुल आदिवासी (उम्र 50) घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम सागर जिले में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान ग्राम पंचायत सुजानपुर के सरपंच सुरजीत सिंह लोधी अपने खेत पर थे। बारिश तेज होने पर वे मोहन आदिवासी और गोकुल आदिवासी के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक बिजली गिरी, जिसकी चपेट में तीनों आ गए।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया घटना के बाद ग्रामीण और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद सुरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल गोकुल आदिवासी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पूर्व भाजपा नेता के भाई थे सुरजीत सिंह लोधी पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह लोधी के छोटे भाई थे। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।