पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भाई लक्ष्मण सिंह के कांग्रेस से निष्कासन को उचित करार दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय उन्हें स्वीकार है.
कांग्रेस पार्टी से निष्कासन के बाद पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने नई कांग्रेस बनाने की घोषणा की। उन्होंने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए एक वीडियो जारी किया और निष्कासन पत्र को फाड़ दिया जिसकी तुलना मनमोहन सिंह के पत्र को फाड़ने की घटना से की गई। सिंह ने कहा कि वह हमेशा कांग्रेसी थे हैं और रहेंगे।

दिग्विजय सिंह ने लक्ष्मण सिंह के निष्कासन को उचित ठहराया.
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर पर दिग्विजय सिंह का तंज.
दिग्विजय सिंह ने DGCA में पदों की कमी पर चिंता जताई.
Congress leader Digvijay Singh News: पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को ग्वालियर में अपने छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के कांग्रेस से निष्कासन को सही ठहराया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “लक्ष्मण सिंह मेरे छोटे भाई थे, हैं और रहेंगे, लेकिन वह अपने राजनीतिक विचारों के अनुसार बोलते हैं. हमारी आपस में राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं होती. पार्टी ने जो निर्णय लिया है, वह मुझे स्वीकार है.
जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दिग्विजय सिंह ने पार्टी हाईकमान के मानदंडों के पालन की मांग की. उन्होंने कहा कि जिन जिला अध्यक्षों ने पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, उन्हें बदला जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि नए जिला अध्यक्ष ऐसे लोगों को बनाया जाना चाहिए जो भाजपा से किसी भी प्रकार का समझौता न करें और सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें.
युवक कांग्रेस और अन्य संगठनों में नेतृत्व के चयन को लेकर दिग्गी राजा ने सुझाव दिया कि कम से कम पांच साल से पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाए, न कि हाल ही में भाजपा छोड़कर आए नेताओं को. उन्होंने यह भी साफ किया कि वह किसी विशेष नाम का समर्थन नहीं कर रहे.
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने भाजपा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पर तंज कसते हुए कहा, “इस शिविर में यह सिखाया जाएगा कि कैसे खाओ और कैसे खिलाओ.”
अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि DGCA में आधे से ज्यादा पद खाली हैं. सरकार को जवाब देना चाहिए कि यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले विभाग में ऐसी लापरवाही क्यों हो रही है.