मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात, रीवा से दिल्ली का सफर अब सिर्फ 2 घंटे में, वायु सेवा की हुई शुरूआत, व्यापार और पर्यटन को मिले नए पंख
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से नई दिल्ली के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा का सीएम डॉ.सीएम मोहन ने शुभारंभ किया. सीएम मोहन ने स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर माना कैम्प के समीप स्टेट हैंगर के नियमित परिचालन का वर्चुअली शुभारंभ किया. इससे विंध्यवासियों को अब रीवा से सीधे नई दिल्ली की यात्रा सुगम हो जाएगी.
रीवा एयरपोर्ट से कुछ देर में दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस 72 सीटर हवाई सेवा का किया शुभारंभ
मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के लिए आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा और देश की राजधानी दिल्ली के बीच सीधी वाणिज्यिक विमान सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह 72 सीटर विमान सेवा रीवा विमानतल से शुरू होने वाली पहली व्यावसायिक उड़ान है, जो विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
सप्ताह में तीन दिन उड़ानें और टाइमिंग
यह विमान सेवा एलायंस एयर एविएशन कंपनी द्वारा संचालित की जाएगी और सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध रहेगी—मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को।
रूट फ्लाइट नंबर प्रस्थान समय आगमन समय
दिल्ली से रीवा 9I-675 शाम 5:25 बजे रात 8:00 बजे
रीवा से दिल्ली 9I-676 रात 8:25 बजे रात 10:40 बजे
तीन कैटेगरी में किराया संरचना
यात्रियों के लिए इस उड़ान में तीन श्रेणी (क्लास) में किराया निर्धारित किया गया है, जो रूट के अनुसार मामूली रूप से अलग है:
श्रेणी रीवा से दिल्ली (किराया) दिल्ली से रीवा (किराया)
फर्स्ट क्लास ₹19,430 ₹19,484
सेकेंड क्लास ₹13,130 ₹13,184
थर्ड क्लास ₹3,680 ₹3,734
पीएम मोदी ने भेजा बधाई संदेश, बताया ‘विकास के नए युग का शुभारंभ’
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशेष बधाई संदेश भेजा। पीएम मोदी ने कहा कि अपने समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक वैभव के लिए प्रसिद्ध रीवा अब हवाई संपर्क से नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है।
“रीवा विमानतल से दिल्ली के लिए प्रथम वाणिज्यिक हवाई सेवा के शुभारंभ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह नई उड़ान सेवा संपूर्ण विंध्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के एक नए युग का शुभारंभ करेगी।
प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि यह हवाई सेवा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी और व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में असीम संभावनाओं के द्वार खोलेगी। उन्होंने इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘उड़ान योजना’ के उद्देश्य की दिशा में एक सशक्त कदम बताया, जो देश के हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ता है।
पीएम ने अपने संदेश का समापन ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ किया और विश्वास जताया कि मध्य प्रदेश सरकार के प्रयासों से यह संकल्प और दृढ़ होगा।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस