जल जीवन मिशन की संसदीय क्षेत्र मैं हो रहे भ्रष्टाचार और लूट की आवाज संसद में उठाऊंगा,, नारायण दास अहिरवार सांसद
समाजवादी पार्टी के सांसद नारायण दास अहिरवार ने जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मानकों की अनदेखी कर पाइपलाइन केवल 1 फीट गहराई में डाली गई है, जबकि मानक 3 फीट है। कई जल टंकियां टूट चुकी हैं और कई गांवों में नलों से पानी नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत पर पीएमओ और जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच दल भी क्षेत्र का निरीक्षण कर चुका है। सांसद ने पूरे मामले की विस्तृत जांच की मांग करते हुए संसद में इसे जोर-शोर से उठाने का ऐलान किया।

सांसद नारायण दास अहिरवार बोले - जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार, कई गांवों में नलों से नहीं आ रहा पानी, पीएमओ में की शिकायत
उरई । जालौन गरौठा भोगनीपुर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र के समाजवादी 50पार्टी के सांसद नारायण दास अहिरवार एवं जल संसाधन सम्बन्धी संसदीय परामर्श सुमित के सदस्य है।
ने कहाकि जिले में जल ही जीवन मूल्यों मिशन के तहत घर-घर में से नल से जल योजना भारी भ्रष्टाचार है। मानक के विपरीत बनी क ईपानी टंकियां टूट कर जमीनदोजहो चुकी है वह आज शाम अपने संसदीय कार्यालय में पत्रकारों से विशेष भी स्टेट वार्ता कर रहे थे । सांसद ने कहा गांव के गांव में मानक के विपरीत सड़क खोदकर सिर्फ सिर्फ एक फीट गहराई में पाइप लाइन डाल दी गई है। जबकि मानक 3 फीट गहराई में पाइपलाइन डालने का है। उन्होंने कहा मेरा गृह ग्राम सैद नगर है। ग्रामीण काफी समय से कर रहे हैं और मैं खुद जाकर के भी देखा है कई कई दिन पानी घरों में नल से नहीं आ था है। यही हालत उनके संसदीय क्षेत्र जालौन गरौठा भोगनीपुर सभी पांचो तहसीलों में है सैकड़ो गांव में पानी न आने से ग्रामीण परेशान है । उन्होंने कहा कानपुर देहात की मेरी संसदीय क्षेत्र भोगनीपुर के दर्जनों गांव में ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं यही हाल गरौठा क्षेत्र के ग्रामीणों का हाल जालौन जनपद की थी उरई,कालपी,माधौगढ़ , जालौन और कोच पांच तहसीलों नव विकासखंडों के 50 गांव में ग्रामीण जीत जीत कर नल से जल नहाने की समस्या बता रहा है कई क्षेत्र में टंकियां गिर चुकी है पानी की जिसके कारण जिनकी अभी जांच भी नहीं हुई उन्होंने कहा इन्हीं सब कर्म पर चलते उन्होंने केंद्रीय जांच समिति जिसके वह में और सदस्य हैं और उन्होंने अध्यक्ष तथा पीएमओ में इसकी शिकायत की थी इसी के चलते पिछले दिनों दिल्ली से तीन सदस्य जांच दल आयाथा मेरा प्रतिनिधि राघव अग्निहोत्रीभोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में घुमा था। विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों ने जान डाल को यह बताया था की पानी की समस्या से वह जूझ रहे हैं जल जीवन मिशन की इस योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में पलीता लगाने का काम किया है। उन्होंनेकहा नलकूप की बोरिंग के दौरान मौजूद रहे ग्रामीणों ने उन्हें यह शिकायत की है की नलकूप लगाने का जहां मानक प्रॉफिट की गहराई में है वही विभाग द्वारा 60 से 70 फुट के बीच के बीच की बोरिंग करके बड़ा घपला किया गया है उन्होंने कहा इसका प्रमाण यह है कि जो भी नलकूप खराब हुए हैं यदि उनका रिपोर्ट हुआ है तो उसकी खुद खुलवाई में कितने फुट का पाइप निकाल इसे ही सारा भ्रष्टाचार खुल जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में जल जीवन मिशन के इस भीषण भ्रष्टाचार और लूट के मामले को जो जनता के मुंह से पानी की घूंट खींचने का काम किया गया है उसकी पीएमओ और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री थे शिकायत कर इसकी विस्तृत और गहराई से जांच करने की मांग करूंगा तथा इस मामले को जोर-जोर से संसद में उठाऊंगा उन्होंने कहा यदि वास्तव में इसकी जांच ठीक से हो जाए तो करोड़ों रुपए का घोटाला मेरे संसदीय क्षेत्र में खुलकर सामने आ जाएगा