MP कांग्रेस में भी हैं स्लीपर सेल ? पूर्व मंत्री का सनसनीखेज बयान , एमएलए रामेश्वर शर्मा बोले- कार्यकर्ताओं को गद्दार नहीं कहना चाहिए
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि एमपी कांग्रेस में भी कुछ स्लीपर सेल हैं जो हमारी जानकारी बीजेपी को देते हैं. उनका बयान राहुल गांधी के दौरे से पहले आया है.

मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस नेता दामोदर यादव ने भी सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने वर्तमान में पार्टी की दशा के लिए स्लीपर सेल को जिम्मेदार बताया। पूर्व नेता ने दावा किया कि एमपी कांग्रेस के अंदर स्लीपर सेल हैं। वक्त पड़ने पर वह इसका खुलासा करेंगे।
भोपाल। कांग्रेसी स्लीपर सेल को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। कहा- कांग्रेस अपने लोगों को गद्दार कह रही है। विपरीत परिस्थिति में खड़े रहने वाले कांग्रेसी पर विश्वास नहीं रहा। कोई भी गांधी आए फर्क नहीं पड़ेगा, जब तक दिग्विजय सिंह है, तब तक कुछ नहीं हो सकता। जबलपुर की सभा का भी सत्यानाश दिग्विजय सिंह ने नीचे बैठकर कर दिया। कांग्रेस कभी नहीं बदलेगी।
कांग्रेस जो कह रही है हम कांग्रेसियों को शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गद्दार नहीं कहना चाहिए।कांग्रेस के अंदर गद्दार है। आज की तारीख में विपरीत परिस्थिति में जो कांग्रेस के साथ जो कार्यकर्ता खड़ा है उन्हें अपमानित मत करो। बिना विश्वास के संगठन नहीं चलता है। राहुल आए, सोनिया आए या प्रियंका वाड्रा और कोई भी आए कांग्रेस सुधरने वाली नहीं है।
पीसी शर्मा ने दिया स्लीपर सेल वाला बयान
दरअसल, भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा 'स्लीपर सेल को आईडेंटिफाई करने का एक मौका होगा, क्योंकि एमपी कांग्रेस में कुछ स्लीपर सेल हैं जो कांग्रेस में रहकर बीजेपी को इनफार्मेशन दे रहे हैं और कांग्रेस का ही नुकसान कर रहे हैं, अब यह सब उजागर होंगे और यह होना भी जरूरी है. पहले गुजरात में भी राहुल गांधी ने कांग्रेसी स्लीपर सेल की बात कही थी, जबकि अब राहुल गांधी खुद फीडबैक भी लेंगे, फीडबैक के आधार पर बहुत बड़े परिवर्तन होंगे. इसलिए राहुल गांधी भोपाल में बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. कांग्रेस जमीनी स्तर पर मजबूती से काम कर रही है, जिसमें अब संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है.'
राहुल गांधी बीजेपी की विचारधारा से लड़ सकते हैं
पीसी शर्मा ने कहा 'राहुल गांधी की बैठक में महत्वपूर्ण जानकारी आएगी, जो हर जिले के प्रभारी एआईसीसी को भेजी जाएंगी. क्योंकि राहुल गांधी बीजेपी और देश विरोधी विचारधारा से सीधे तौर पर लड़ सकते हैं. क्योंकि मध्य प्रदेश हमेशा से बीजेपी और आरएसएस की प्रयोगशाला रही है, अब इनसे लड़ाई भी कांग्रेस इसी प्रदेश से लड़ेगी, जिसमें राहुल गांधी जातिगत जनगणना पर भी जानकारी दी जाएगी.' पीसी शर्मा का यह बयान मध्यप्रदेश की राजनीति के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पहले भी इस तरह के आरोप लगते रहे हैं.