प्रीतम लोधी ने अपनी सरकार के मंत्री पर साधा निशानाः अधिकारियों को दी धमकी कहा- अधिकारियों के नल कनेक्शन कटुंगा, बिजली कनेक्शन कटूंगा.
भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने फिर की पिछोर को जिला बनाने की मांग. बोले, जरूरत पड़ी को पैदल यात्रा कर जाएंगे दिल्ली.

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस को लेकर पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने अपने हजारों समर्थको के साथ शहर में शक्ति प्रदर्शन कर माधव चौक पर आमसभा को संबोधित किया और फिर कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा।इस दौरान विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी ही सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी प्रभारी प्रधुम्न सिंह तोमर पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया।
प्रीतम लोधी ने एसपी पर लगाया आरोप
दरअसल, शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रतीम लोधी ने मंच से जिले के एसपी पर बड़ा आरोप लगाया हैं. 'मेरे मोबाइल की रिकॉर्डिंग कराई जा रही है, क्या एसपी मेरी हत्या करवाना चाहता है ? लेकिन एक प्रीतम मारने के बाद और प्रीतम पैदा होंगे. भगवान राम ने भी समुद्र से हाथ जोड़कर रास्ता मांगा था, मुझे भी डेढ़ साल हाथ जोड़ते जोड़ते हो गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अगर कार्यकर्ताओं के काम नहीं हुए तो मैं अधिकारियों के नल कनेक्शन कटुंगा, बिजली कनेक्शन कटूंगा.
बीजेपी विधायक ने कहा' यहां का एसपी यह तक बोलने लगा की पिछोर का टिकट मेरे हाथ में है, यह राजनीति कब से करने लगा. उन्होंने जनता की तरफ इशारा करते हुए कहा, "टिकट SP से नहीं जनता की तरफ इशारा करते हुए बोले इसने मिलता है.' बीजेपी विधायक के एसपी पर आरोप लगाने के बाद जिले की राजनीति गर्मा गई है.
इसके अलावा बीजेपी विधायक प्रतीम लोधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र पिछोर को जिला बनाने की मांग भी की है. उनका कहना है कि आप मुझे समय दो, हम पिछोर के लिए जिला बनाने के लिए मोदी जी से भी मिलेंगे. क्योंकि पिछोर के जिला बनने से विकास होगा. प्रीतम लोधी शिवपुरी में रानी अवंती बाई बलिदान दिवस के मौके पर बोल रहे थे, जहां उन्होंने समाज के लोगों से भी काम करने की अपील की है. उनका कहना है कि 'लोधी समाज बहुल होने के बावजूद उनकी राजनीति का स्तर नीचे गिरता जा रहा है, इसलिए हमें मिलकर काम करना होगा.
थानों में की थी विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां
प्रीतम लोधी मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती के रिश्तेदार लगते हैं. वह 2023 में पहली बार शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से विधायक बने हैं. एसपी पर आरोप लगाने से पहले वह अपने विधानसभा क्षेत्र के थानों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की थी, जबकि अब उन्होंने जिले के एसपी पर हत्या का आरोप लगाया है. प्रीतम लोधी अपने बयानों से प्रदेश की सियासत में बने रहते हैं.
सैकड़ों समर्थकों के साथ किया शक्ति प्रदर्शन
आज अपने समर्थकों के साथ शिवपुरी आए पिछोर विधायक प्रीतम लोधी इसके बाद वह माधव चौक पर पहुंचे और एक आमसभा को संबोधित किया। बताया जा रहा है कि विधायक ने पिछोर को जिला बनाने की मुय मांग को लेकर पहले पी कार्यक्रम समाज के कई विधायक है और जिन क्षेत्रो में लोधी ज्यादा है वहां पर विधायक बन सकते हैं। ऐसे में हमारे समाज को अधिक से अधिक मौका देना चाहिए। विधायक ने आगे कहा कि 30 साल से पिछोर गुलाम था, बड़ी मेहनत कर पिछोर को आजाद कराया है। हम लड़ाई लड़ते रहेंगे और पिछोर को गुलाम नहीं होने देंगे और पिछोर को जिला बनाएंगे। अपने भाषण में विधायक प्रीतम पूर्व मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान को याद करते नजर आए। अगर पिछोर को जिला बनवाने के लिए हम दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे।