शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटाने की मांग, भाजपा विधायक ने CM को पत्र लिखकर की पहल :कहा- नागरिकों को मिले बंदूक चलाने की ट्रेनिंग

मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटाने की मांग की है। इसके लिए विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है।

शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटाने की मांग, भाजपा विधायक ने CM को पत्र लिखकर की पहल :कहा- नागरिकों को मिले बंदूक चलाने की ट्रेनिंग

भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को शस्त्र लाइसेंस जारी करने पर लगी रोक को हटाने की मांग के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने न सिर्फ शस्त्र लाइसेंस प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की मांग की है, बल्कि महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र प्रशिक्षण देने और रियायती दर पर लाइसेंस प्रदान करने की भी वकालत की है।

कालापीपल के विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने रविवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश में हथियार लाइसेंस जारी करने पर लगी रोक हटाने की मांग की है। उन्होंने नागरिकों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने का भी प्रस्ताव रखा है।

विधायक ने पत्र में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से आमजन में देशभक्ति की भावना जागी है। ऐसे में नागरिकों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र का ज्ञान होना जरूरी है। समाज के हर नागरिक और बहनों को बंदूक चलाने में दक्ष होना चाहिए।

कम रेडक्रॉस राशि पर लाइसेंस जारी करने की मांग

चंद्रवंशी ने मांग की है कि सरकार कम रेडक्रॉस राशि पर लाइसेंस जारी करे। दरअसल, वर्तमान में नए शस्त्र लाइसेंस जारी नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने इस पाबंदी को हटाने की जरूरत बताई है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि नियमों का पालन करने वाले इच्छुक नागरिकों को नए शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएं।

महिलाओं को प्रशिक्षण और रियायती दर पर लाइसेंस की मांग

पत्र में आगे लिखा गया है कि हमारी बहनों को भी शस्त्र चलाने में दक्ष बनाया जाए, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही उन्हें कम-से-कम रेडक्रॉस शुल्क पर शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि वर्तमान में शासन द्वारा नवीन शस्त्र लाइसेंस जारी नहीं किए जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों में निराशा है।