बैंक के फील्ड ऑफिसर ने बांकेबिहारी मंदिर के चुराए 9.50 लाख रुपये, कैमरे में कैद हो गई करतूत

बैंक के फील्ड ऑफिसर ने बांकेबिहारी मंदिर के चुराए 9.50 लाख रुपये, कैमरे में कैद हो गई करतूत

UP News: वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बांके बिहारी मंदिर की गुल्लक से एक बैंककर्मी रुपये चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ गया. बता दें कि बैंक कर्मी की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बैंक कर्मी के पास से 9 लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी की गई है.

पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मचारी अभिनव सक्सेना को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में आ गया है.

कौन हैं अभिनव सक्सेना? 

श्री बांके बिहारी मंदिर में नियमानुसार हर महीने दान पात्र न्यायालय द्वारा नियुक्त अधिकारी की निगरानी में बैंक के कर्मचारियों द्वारा मंदिर कर्मियों के सहयोग से खोली जाती है. मंदिर की 16 भेंट गुल्लक खुलने का यह क्रम पिछले 3 दिन से जारी था. 

शनिवार की शाम करीब 4 बजे से कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मियों को शक हुआ कि एक बैंककर्मी अपने कपड़ों में कुछ छिपा रहा है. इस पर तत्काल प्रबंधन को अवगत कराया गया. बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा द्वारा सी.सी.टी.वी कैमरों को चेक किया गया. इसके बाद जब बैंक कर्मी अभिनव सक्सेना की तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 लाख 28 हजार रुपये बरामद हुए.

बता दें कि अभिनव सक्सेना रामपुर का रहने वाला है. वह केनरा बैंक में फील्ड अफसर के पद पर तैनात है. अभिनव की पत्नी सीए है. अभिनव मथुरा में किराए के मकान पर रहता है. पुलिस ने जब आरोपी के घर जांच की तो वहां से 8 लाख रुपये बरामद किए. पुलिस ने आरोपी के घर से 200 और 500 की कई गड्डियां बरामद की हैं. पुलिस पूछताछ में अभिनव ने बताया है कि वह पहले भी चोरी कर चुका है. वह अपने अंडरवेयर में रुपये चुरा लेता था.

मौके से बरामद हुए रुपए मंदिर के कर्मचारी और पुलिस कर्मियों ने जब अभिनव को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से 1 लाख 28 हजार 600 रुपए बरामद हुए। पुलिस पूछताछ के दौरान पहले तो वह टालमटोल करने लगा लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि रुपए देखकर नीयत खराब हो गई थी।

जांच में मिले 8 लाख 9 हजार से ज्यादा रुपए अभिनव ने पुलिस को बताया कि वह 3 दिन से ऐसा कर रहा है। पुलिस ने उससे चोरी किए गए अन्य रुपयों के बारे में पूछा। उसने बताया कि बाकी के रुपए डैंपियर नगर स्थित ब्रांच में अपने बैग में रखा है। इसके बाद पुलिस अभिनव को मथुरा डैंपियर नगर ब्रांच ले गई। जहां से उसके बैग से 8 लाख 9 हजार 4 सौ रुपए बरामद किए।