MP में कोरोना की तीसरी लहर की आहट! इंदौर में एक दिन में 12 नए मरीज, WHO ने भी दी चेतावनी

इंदौर में बुधवार को 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। ये सभी मरीज इंदौर के रहने वाले हैं। इन नए मामलों को मिलाकर इस साल अब तक 140 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 132 इंदौर के हैं। वर्तमान में 75 एक्टिव केस हैं। सभी नए मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

MP में कोरोना की तीसरी लहर की आहट! इंदौर में एक दिन में 12 नए मरीज, WHO ने भी दी चेतावनी

इंदौर में एक दिन में 12 नए कोरोना केस मिले.

मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 300 पार.

WHO ने तीसरी लहर की चेतावनी दी

इंदौर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भाजपा शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार को 12 नए कोरोना मरीज मिले। इससे पहले मंगलवार को भी 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन मरीजों में से किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। इससे पता चलता है कि शहर में अब कोरोना फैल रहा है। इस साल अब तक इंदौर में कोरोना के कुल 132 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 120 मरीज इंदौर के ही हैं। वर्तमान में 75 मरीज एक्टिव हैं। अधिकांश का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। हालांकि, तीन मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हल्के लक्षणों के साथ मरीजों का इलाज जारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. माधव हसानी ने बताया कि मंगलवार को मिले सभी 8 नए मरीजों में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई भी गंभीर चिंता की बात नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। विशेष रूप से लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने के लिए कहा गया है।

कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया जारी

शहर में कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया अब भी जारी है। एमवाय अस्पताल और एमआरटी अस्पताल में सरकारी स्तर पर नि:शुल्क कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्री-अप्रूव्ड निजी लैब्स में भी कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से कोरोना परीक्षण करवाते रहें, ताकि किसी भी संभावित संक्रमण को जल्दी पहचाना जा सके।

इंदौर में कोरोना से तीन मौतें

इस साल इंदौर में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक 72 वर्षीय महिला शामिल है, जो किडनी और अन्य बीमारियों से ग्रस्त थी। इसके अलावा, एक महिला खरगोन जिले से और एक महिला रतलाम जिले से थीं, जो अन्य बीमारियों से पीड़ित थीं। 

अब तक इस साल 130 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। इन मरीजों में से 72 अभी भी एक्टिव हैं और होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।