आग में जिंदा जले 20 यात्री, दरवाजा जाम होने के चलते नहीं निकल पाए लोग; दहलाने वाला बस हादसा
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक बस में आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा कल्लूर मंडल में चिन्नाटेकुर के पास हैदराबाद-,बंगलूरू हाईवे पर हुआ। यह बस बंगलूरू से हैदराबाद जा रही थी।
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने से नेल्लोर जिले के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। वी कावेरी ट्रैवल्स की बस में सवार रमेश, उनकी पत्नी और दो बच्चे जिंदा जल गए। रमेश कंपनी की काम के सिलसिले में परिवार के साथ हैदराबाद गए थे।
विजयवाड़ा:बेंगलुरु-हैदराबाद नेशनल हाईवे (NH-44) पर कावेरी ट्रैवल्स की एक बस अचानक से आग का गोला बन गई. ये बस 40 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी. यात्रियों के अलावा इस बस में दो ड्राइवरों सवार थे. बस गुरुवार आधी रात को हैदराबाद से सवारियों को लेकर रवाना हुई थी. जब ये राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44), कुरनूल के पास पहुंची, तो लगभग साढ़े तीन बजे एक बाइक से टक्कर हो गई. पहले तो बस ड्राइवर को लगा की हादसा टल गया. लेकिन बाइक बस के नीचे फंस गई थी. जिसके कारण एक चिंरागी निकली और देखते ही देखते बस आग की चपेट में आ गई. हालांकि पुलिस अभी आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है.
बस में आग लगती देख सवारियों ने होशियारी से काम लिया और तुरंत खिड़कियां तोड़ दी. जो यात्री निकलने में कामयाब हुए उनकी जान बच गई. जबकि बस में फंसे रहे यात्रियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार इस हादसे में 20 की मौत हो गई. जबकि 20 यात्रियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जिनमें से 3 अन्य का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
हादसे से जुड़ी जानकरी
पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाज़ा जाम हो गया और कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
हादसे की जानकारी देते हुए डॉ. ए. सिरी, ज़िला कलेक्टर, कुरनूल ने बताया कि हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी प्राइवेट ट्रैवल्स बस में 41 यात्री सवार थे.
बस एक मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और दुर्घटना हुई.
21 यात्री सुरक्षित बताए गए हैं. शेष 20 में से 11 शवों की पहचान हो गई है. बचे पीड़ितों की पहचान के प्रयास जारी हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा, "इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
प्रधानमंत्री ने मुआवजा राशि की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे."
आग लगने का कारण पता लगने में जुटी पुलिस
शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि आग ने कुछ ही मिनटों में बस को अपनी चपेट में ले लिया. कुरनूल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने बताया बस की एक दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई थी. दोपहिया वाहन बस के नीचे फंस गया था. शायद इसी वजह से चिंगारी निकली और आग लग गई. उन्होंने आगे कहा कि "फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम आग लगने के सही कारण का पता लगा रही है. लापता यात्रियों को ढूंढने और पीड़ितों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं."
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस