लठबंधन वाले सिर्फ लठ चलाना जानते हैं, इन्हें युवाओं की चिंता नहीं',पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा प्रहार

पीएम मोदी ने बिहार चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि नीतीश जी और एनडीए ने बिहार को 'जंगल राज' से बाहर लाने, कानून का राज स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत की; अब लोग गर्व से खुद को बिहारी कहते हैं।

लठबंधन वाले सिर्फ लठ चलाना जानते हैं, इन्हें युवाओं की चिंता नहीं',पीएम मोदी  का विपक्ष पर तीखा प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता विपक्षी गठबंधन को 'लठबंधन' कहती है, जो सिर्फ झगड़ा करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास की राह पर लाया है और नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में काम किया है। अब बिहार में जनविश्वास का राज है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को बिहार के NDA के युवा कार्यकर्ताओं से बात किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से ‘रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार’ नारे को घर घर तक पहुंचाने के लिए कहा. युवा कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उनके गठबंधन को ठगबंधन बताया और बिहार में एक बार फीर से NDA की सरकार बनवाने का आह्वान किया. 

वो सिर्फ लठ चलाना और झगड़ा करना जानते हैं: PM मोदी 

इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अपने आप को गठबंधन कहते हैं, बिहार की जनता उनको लठबंधन कहती है. वो सिर्फ लठ चलाना और झगड़ा करना जानते हैं. लठबंधन वालों के लिए अपना स्वार्थ ही सबसे बड़ा है. इन्हें बिहार के युवाओं की चिंता नहीं है. दशकों तक देश और बिहार के नौजवान नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पीड़ित रहे, लेकिन इन लोगों ने आपको नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ को ही प्राथमिकता दी. माओवादी आतंक से मदद लेकर ये लोग चुनाव भी जीतते रहे.

विपक्ष ने बिहार की दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद किया  

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिहार को तबाह करने में नक्सलवाद-माओवादी आतंक ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. ये माओवादी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल कुछ भी खोलने नहीं देते थे और बने बनाए संस्थान को बम से तोड़ देते थे. ये उद्योगों को घुसने नहीं देते थे, इसलिए इनके राज में विकास पूरी तरह चौपट हो गया था. मैं मानता हूं कि इन्होंने बिहार की दो पीढ़ियों के भविष्य बर्बाद किए हैं. मैं मानता हूं कि पूरे हिंदुस्तान में वोट की ताकत की सबसे ज्यादा समझ मेरे बिहार के भाई-बहनों को है, इसलिए जंगलराज को एक बार हटाने के बाद आज वो किसी भी हालत में जंगलराज को वापस नहीं आने देना चाहते.

बिहार के विकास के लिए दिल्ली और पटना में NDA जरूरी: PM 

अपनी बात को खत्म करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार देश से कंधे से कंधा मिलाकर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर क्षेत्र लगातार काम हो रहा है. कहीं नए अस्पताल बन रहे हैं, कहीं बेहतर स्कूल बनाए जा रहे हैं, तो कहीं नए रेलवे मार्ग बनाकर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश और बिहार दोनों में एक स्थिर सरकार का होना है. जब स्थिरता होती है, तो विकास की गति भी तेज होती है.

गठबंधन' नहीं, 'लठबंधन' हैं विरोधी

विपक्षी दलों के गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने उन्हें 'लठबंधन' करार दिया। उन्होंने कहा, "जो लोग अपने आप को गठबंधन कहते हैं, बिहार की जनता उनको लठबंधन कहती है। वो सिर्फ लठ चलाना और झगड़ा करना जानते हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि इन 'लठबंधन' वालों के लिए अपना स्वार्थ ही सबसे बड़ा है और इन्हें बिहार के युवाओं की कोई चिंता नहीं है।

पीएम ने नक्सलवाद और माओवादी आतंक के मुद्दे पर विपक्षी दलों को घेरा। उन्होंने कहा कि दशकों तक देश और बिहार के नौजवान इससे पीड़ित रहे, लेकिन इन लोगों ने अपने स्वार्थ को प्राथमिकता दी और माओवादी आतंक से मदद लेकर चुनाव जीतते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि माओवादियों ने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनने नहीं दिए और बने बनाए संस्थानों को बम से तोड़ दिया।

पीएम मोदी ने दावा किया, "इन्होंने बिहार की दो पीढ़ियों के भविष्य को बर्बाद किया है।" उन्होंने कहा कि NDA सरकार 2014 के बाद से बड़ी मेहनत कर रही है और बिहार को जंगलराज के अंधेरे से निकालकर विकास की नई रोशनी में लाने का काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे नक्सलवाद-माओवादी आतंक को समाप्त करने के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करें और बिहार के नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित करें।