दिल दहला देने वाली वारदात, सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर लड़की को चाकू से गोदा; इलाज के दौरान हुई मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने एक युवती के घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

दिल दहला देने वाली वारदात, सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर लड़की को चाकू से गोदा; इलाज के दौरान हुई मौत

उन्नाव, उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 24 वर्षीय युवक ने अपनी 22 वर्षीय प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह वारदात तब हुई जब युवती ने आरोपी दिलीप से अपना रिश्ता खत्म करने की कोशिश की

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर युवती पर चाकू से जानलेवा हमला किया. इस हमले में युवती की मौत हो गई. आरोपी युवक अभी फरार है. लड़की के घर वालों का कहना है कि वो उस लड़के को नहीं जानते. फिलहाल आरोपी फरार है. उसकी तलाश जारी है.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर का है. जानकारी के अनुसार, यहां अचलगंज थाना क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव का रहने वाला 24 साल का दिलीप 22 साल की प्रीति से मिलने उसके घर गया था. आदर्श नगर पहुंचकर दिलीप जब लड़की से बात कर रहा था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. तभी अचानक दिलीप ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. फिर मौके से फरार हो गया.

प्रीति की चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़कर उसके पास पहुंचे. फिर आनन-फानन में घायल लड़की को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया.

परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे

अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को रेफर कर दिया गया. रेफर होने के करीब 2 घंटे बाद लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पूरे मामले में पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. मृतक लड़की के परिजन कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए. परिजन सीमा ने बताया कि आरोपी युवक को नहीं जानते हैं, न ही उसका नाम जानती हूं. फिलहाल परिजन इस मामले में अभी कुछ भी खुलकर बताने से बच रहे हैं.

लड़की ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

इस पूरे मामले में सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया कि अचलगंज निवासी दिलीप सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की रहने वाली लड़की से मिलने उसके घर गया था. इसी दौरान उसने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. घायल लड़की को इलाज के लिए कानपुर हैलेट रेफर कर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.